बीजेपी-कांग्रेस के सांसद प्रत्याशियों के टिकट आवंटन पर सटोरिए लगाने लगे दांव
सांसद प्रत्याशियों के टिकट आवंटन पर सटोरियों के दांव लगने लगे है। सट्टेबाज नैनीताल लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा और कांग्रेस किस प्रत्याशी को टिकट देंगे इस पर मोटा दांव खेल रहे हैं।
रुद्रपुर, वीरेंद्र भंडारी : लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सांसद प्रत्याशियों के टिकट आवंटन पर सटोरियों के दांव लगने लगे है। सट्टेबाज नैनीताल लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा और कांग्रेस किस प्रत्याशी को टिकट देंगे, इस पर मोटा दांव खेल रहे हैं। साथ ही गली मोहल्लों में भी सांसद सीट के दावेदारों को लेकर 500 से लेकर 10 हजार तक के सट्टे लग रहे हैं।
ऊधमङ्क्षसह नगर में क्रिकेट पर लगने वाले लाखों के सट्टे के मामले अक्सर सामने आते रहे हैं, लेकिन सटोरिए अब चुनावी हार-जीत के साथ ही लोकसभा चुनाव में सांसद के दावेदारी पेश करने वाले प्रत्याशियों पर भी दांव खेल रही है। चुनाव की घोषण के बाद भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा समेत अन्य राजनैतिक पार्टियों से सांसद का चुनाव लडऩे के इच्छुक पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी दावेदारी पेश करने में लगे हुए हैं। ऐसे में टिकट किसे मिलेगा, इसका फायदा सट्टेबाज भी उठा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक सटोरियों ने भी लोकसभा चुनाव में सट्टा लगाना शुरू कर दिया है। इसके लिए उनकी नजर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को मिलने वाले टिकट पर है। माना जा रहा है कि सांसद का टिकट नैनीताल लोकसभा से किस प्रत्याशी को मिलेगा, इसके लिए सट्टेबाज मोटी रकम दांव पर लगा रहे हैं। साथ ही गली मोहल्लों में नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद के लिए मिलने वाले टिकट पर 500 से लेकर 10 हजार तक के दांव लग रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।