अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया सदस्य पद का चुनाव विवादों में, जानिए क्या है मामला
बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बीसीआइ सदस्य पद के पांचों प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर छह जून को स्वयं अथवा प्रतिनिधि उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
नैनीताल, जेएनएन : बार काउंसिल ऑफ इंडिया सदस्य का चुनाव विवादों में घिर गया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बीसीआइ सदस्य पद के पांचों प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर छह जून को स्वयं अथवा प्रतिनिधि उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, पांच मई को उत्तराखंड बार काउंसिल चेयरमैन, वाइस चेयरमैन तथा बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य पद के लिए मतदान हुआ था। उपाध्यक्ष पद पर एक मात्र राजबीर सिंह के मैदान में रहने की वजह से उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया था, जबकि चेयरमैन में सुरेंद्र पुंडीर व सुखपाल सिंह को मिले मतों को लेकर विवाद हो गया था। मुख्य चुनाव अधिकारी रिटायर जस्टिस बीसी कांडपाल द्वारा प्रकरण को बार काउंसिल को भेज दिया। चेयरमैन के प्रत्याशी सुखपाल सिंह द्वारा चुनाव अधिसूचना निरस्त करने को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की। पिछले दिनों तीन पूर्व न्यायाधीशों के ट्रिब्यूनल ने चेयरमैन का चुनाव निरस्त करते हुए फिर से चुनाव कराने के आदेश पारित किए, जिसके बाद बीसीआइ ने चेयरमैन के चुनाव के लिए 23 जून की तिथि नियत की है। इधर, बीसीआइ सदस्य पद के चुनाव रद करने को ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की गई है।
गुरुवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया की सचिव एस सेन की ओर से उत्तराखंड बार काउंसिल सचिव के साथ ही सदस्य पद के प्रत्याशी मनमोहन लाम्बा, योगेंद्र सिंह तोमर, बार काउंसिल के चुनाव अधिकारी, हाई कोर्ट, डिस्ट्रिक कोर्ट देहरादून, अधिवक्ता डीके शर्मा, विजय भट्ट, कुलदीप सिंह को नोटिस जारी किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।