खाते से रुपए निकालने की झूठी सूचना देने पर बैंक प्रबंधन ने दर्ज कराया मुकदमा nainital news
एक व्यक्ति द्वारा बैंक प्रबंधन को शिकायत दर्ज कराई कि उसके खाते से दस हजार रुपए निकल गए हैं। बाद में पता चला कि शिकायतकर्ता ने ही अपने परिचित के जरिए एटीएम से रुपए निकलवाए थे।
खटीमा, जेएनएन : एक व्यक्ति द्वारा बैंक प्रबंधन को शिकायत दर्ज कराई कि उसके खाते से दस हजार रुपए निकल गए हैं। बाद में पता चला कि शिकायतकर्ता ने ही अपने परिचित के जरिए एटीएम से रुपए निकलवाए थे। खाते से रुपए निकालने की झूठी सूचना देने पर बैंक प्रबंधन ने मुकदमा दर्ज कराया है।
अल्मोड़ा अर्बन-कोपरेटिव बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक प्रेमशंकर चाौधरी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपी तहरीर में बताया कि भूड़ महोलिया के जगदीश नारायण सागर ने बैंक प्रबंधन को सूचना दी थी। इसमें कहा था 11 जून 2019 को उसके खाते से एटीएम के माध्यम से 4000, 4000 व 2000 रुपए कुल दस हजार रुपए तीन किश्तों में निकाले गए हैं। उसका एटीएम व पासबुक उसी के पास सुरक्षित है। इसके बाद खाता धारक ने बैंक प्रबंधक से रुपए वापस देने के लिए मांग करने लगा। बैंक प्रबंधन ने इसकी सूचना प्रधान कार्यालय व आरबीआइ को दी। आरबीआइ ने बैंक को निर्देश दिए कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। इसके बाद बैंक प्रबंधन द्वारा खाता धारक को तहरीर देने को कहा गया। पर खाताधारक जगदीश नारायण सागर ने तहरीर देने से इंकार कर दिया। उसने बैंक को बताया कि रुपये किसी और ने नहीं बल्कि उसी के परिचित ने निकाले थे।
इस मामले में आरबीआइ ने बैंक प्रबंधन को निर्देश दिए गए कि खाताधारक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाए। क्योंकि खाता धारक ने झूठी सूचना देकर बैंक को गुमराह करने, आरबीआइ का कीमती समय खराब किया है। इस पर एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि इस मामले में जगदीश नारायण सागर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।