Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी चेयरकार: एक और कोच पहुंचा लालकुआं

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 10 Aug 2018 05:16 PM (IST)

    पूवरेत्तर रेलवे द्वारा देहरादून के लिए प्रस्तावित एसी चेयरकार के नौ डिब्बे बनकर लालकुआं स्टेशन में खड़े है। इधर गुरुवार को रेलगाड़ी में एक एसी कोच और जोड़ दिया है।

    Hero Image
    एसी चेयरकार: एक और कोच पहुंचा लालकुआं

    लालकुआं, नैनीताल [जेएनएन]: पूवरेत्तर रेलवे द्वारा देहरादून के लिए प्रस्तावित एसी चेयरकार के नौ डिब्बे बनकर लालकुआं स्टेशन में खड़े है। हालांकि, ट्रेन को कब और कहां से चलाया जाए इसको लेकर अभी भी संशय बरकरार है, लेकिन स्टेशन में खड़ी चेयरकार में काफी सुविधाएं दी गई है। इधर गुरुवार को रेलगाड़ी में एक एसी कोच और जोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काठगोदाम से राजधानी देहरादून के बीच अभी तक मात्र एक ट्रेन का ही संचालन हो रहा है। जिससे कुमाऊं मंडल से राजधानी जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए गत वर्ष राज्य सभा सदस्य अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस मामले में नई ट्रेन चलाने का अनुरोध किया था। जिसे रेल मंत्री ने स्वीकार करते हुए नई ट्रेन चलाने पर अपनी सहमति जताई थी। जिसपर अमल करते हुए पूवरेत्तर रेलवे ने गत माह ट्रेन के नए कलेवर में बने आठ कोच लालकुआं स्टेशन में खड़े कर दिए है। जिसके बाद गुरवार को एक एसी कोच गुरुवार को और जोड़ दिया गया है। अब पूवरेत्तर रेलवे को रेलवे बोर्ड से ट्रेन को संचालन करने की अनुमति का इंतजार है।

    सुविधाओं से लैस है प्रस्तावित रेलगाड़ी के डिब्बे

    काठगोदाम से देहरादून के लिए प्रस्तावित सभी कोच जन शताब्दी एक्सप्रेस भोपाल से रिमोल्डिंग होकर नए कलेवर में आए है। सभी कोच वर्ष 1995 के बाद के है। कोचों में मैट बिछाने के साथ ही सीट के पीछे स्नैक्स टेबल दिया गया है। डस्टबिन के साथ ही टायलेट को कम जगह में बनाया गया। जिसमें चैन से बांध कर मग दिया गया है। कोच में स्वच्छ भारत अभियान का पूरा ध्यान रखते हुए लोगों को संदेश देते स्वच्छता से संबंधित स्लोगन अंकित किए गए है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को मिल सकता है एक और डॉप्लर रडार

    यह भी पढ़े: सूर्य के रहस्य उजागर करेगा इसरो, यह उपग्रह करेगा सूर्य का अध्ययन