Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड को मिल सकता है एक और डॉप्लर रडार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 09 Aug 2018 08:35 AM (IST)

    उत्तराखंड को एक और डॉप्लर राडार मिल सकता है। दरअसल, बदरीनाथ धाम के साथ ही चमोली समेत कुछ हिस्से पहले स्वीकृत दो रडारों में नहीं आ रहे हैं। इसलिए तीसरे की मांग की गर्इ है।

    Hero Image
    उत्तराखंड को मिल सकता है एक और डॉप्लर रडार

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: सरकार की कोशिशें रंग लाई तो मौसम के सटीक पूर्वानुमान के मद्देनजर उत्तराखंड को एक और डॉप्लर राडार मिल सकता है। हालांकि, केंद्र की ओर से राज्य में मसूरी व मुक्तेश्वर में दो राडार स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन इनकी जद में बदरीनाथ धाम समेत कुछ क्षेत्र नहीं आ पा रहे। इसे देखते हुए अब एक और राडार की मांग पर जोर दिया जा रहा, जो चमोली जिले में किसी क्षेत्र में लगाया जा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील उत्तराखंड में मौसम के सटीक पूर्वानुमान के मद्देनजर डॉप्लर राडार की मांग लंबे अर्से से उठ रही है। इस बीच केंद्र की मौजूदा सरकार ने देशभर में 1100 करोड़ की लागत से 54 डॉप्लर राडार स्थापित करने का निर्णय लिया, जिसमें उत्तराखंड के हिस्से में दो राडार आए हैं। प्रदेश सरकार ने इनमें से मुक्तेश्वर और दूसरा मसूरी में स्थापित करने का निर्णय लिया है। मुक्तेश्वर में भूमि फाइनल की जा चुकी है, जबकि मसूरी में जगह चयनित कर ली गई है। 

    अब इसका भारत मौसम विभाग से निरीक्षण होना है। सूत्रों के मुताबिक मुक्तेश्वर और मसूरी में डॉप्लर राडार लगने के बाद इनकी रेंज में केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम समेत राज्य का अधिकांश हिस्सा आ जाएगा, लेकिन बदरीनाथ धाम के साथ ही चमोली समेत भीतरी जिलों के कुछ हिस्से नहीं आ पाएंगे। इसे देखते हुए अब एक और डॉप्लर राडार की मांग केंद्र सरकार से करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके स्वीकृत होने पर तीसरा राडार चमोली जिले में लगाया जा सकता है। उधर, सचिव आपदा प्रबंधन अमित नेगी ने बताया कि सरकार की पहली प्राथमिकता मुक्तेश्वर और मसूरी में डॉप्लर स्थापित करने पर है। इनका कवरेज देखने के बाद तीसरे राडार के लिए प्रयास किए जांएगे।

    यह भी पढ़ें: सूर्य के रहस्य उजागर करेगा इसरो, यह उपग्रह करेगा सूर्य का अध्ययन

    यह भी पढ़ें: नंदा देवी में आज भी दफन है प्लूटोनियम पैक, बना हुआ है रेडिएशन का खतरा