Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vanantara Resort Murder : हाईकोर्ट नैनीताल ने अंकिता भंडरी हत्याकांड मामले एसआईटी से स्टेटस रिपोर्ट मांगी

    By Jagran NewsEdited By: Skand Shukla
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 01:05 PM (IST)

    Vanantara Resort Murder उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल निवासी और ऋषिकेश के रिसॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए एसआईटी से केस डायरी के साथ स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    Ankita Bhandari Murder : हाईकोर्ट नैनीताल ने अंकिता भंडरी हत्याकांड मामले एसआईटी से स्टेटस रिपोर्ट मांगी

    नैनीताल, जागरण संवाददाता : Ankita Bhandari Murder : उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल निवासी और ऋषिकेश के रिसॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी हत्याकांड मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए एसआईटी से केस डायरी के साथ स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। अगली सुनवाई तीन नवंबर नियत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौड़ी गढ़वाल के आशुतोष नेगी ने याचिका दायर कर कहा कि अंकिता हत्याकांड के बाद यमकेश्वर की विधायक रेनू बिष्ट के निर्देश पर वनंतरा रिसोर्ट में बुलडोजर चलवाकर केस से संबंधित अहम सबूत नष्ट कर दिए गए। अंकिता के कमरे से चादर तक गायब कर दी गई।

    याचिका में पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है। वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा की एकलपीठ ने मामले में सुनवाई करते हुए एसआईटी को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

    मामले में तीन लोग गिरफ्तार

    अंकिता हत्याकांड में बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे और होटल के मालिक पुलकित आर्य का नाम सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया था। इस मामले के बाद बीजेपी ने विनोद आर्य को पहले ही निलंबित कर दिया है। साथ ही पुलिस ने पुलकित आर्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

    ये है पूरा मामला

    बता दें, पौड़ी जिले के यमकेश्वर में वनतारा रिजॉर्ट में 19 साल की अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। वह 18-19 सितंबर से अचानक गायब हो गई, जिसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई।

    अंकिता की गुमशुदगी के मामले में 23 सितंबर को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली थी। वहीं आरोपियों की निशानदेही पर ही अंकिता का शव 24 सिंतबर को चील नहर से बरामद किया गया था।

    यह भी पढें

    किस तरह हुई थी अंकिता भंडारी की मौत? फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए खुलासे 

    हत्‍या से पहले अंकिता ने किया था रोते हुए फोन, रिसार्ट के शेफ ने बताई आखिरी काल की कहानी