Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोबरा से डसवाकर हत्या करवाने वाली माही ने अंकित को शराब नहीं पिलाई थी बीयर, फिर दो बार सांप से कटवाया

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 08:34 PM (IST)

    कारोबारी अंकित चौहान को शराब में नशा पिलाकर नहीं बल्कि एक बोतल बीयर पिलाने के बाद कोबरा से डसवाकर तड़पा-तड़पाकर मारा गया था। इसका पर्दाफाश खुद मुख्य ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    शातिर माही ने अंकित को शराब नहीं पिलाई थी बीयर, फिर दो बार सांप से कटवाया

    जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: कारोबारी अंकित चौहान को शराब में नशा पिलाकर नहीं बल्कि एक बोतल बीयर पिलाने के बाद कोबरा से डसवाकर तड़पा-तड़पाकर मारा गया था। इसका पर्दाफाश खुद मुख्य हत्यारोपित अंकित की प्रेमिका माही उर्फ डौली ने किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने 50 हजार की वांटेड माही व उसके प्रेमी दीप कांडपाल को रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कोर्ट में सरेंडर करने के लिए वकील से मिलने आ रहे थे। वहीं, दो अन्य आरोपी माही की नौकरानी और उसका पति अभी फरार हैं। दोनों के बिहार भागने की आशंका है।

    आइजी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

    पुलिस बहुउद्देशीय भवन में रविवार को आइजी डा. नीलेश आनंद भरणे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 14 जुलाई को शांति विहार कालोनी गोरापड़ाव निवासी माही ने अंकित चौहान को अपने घर पर बीयर पीने के लिए बुलाया था। इस पर वह चला गया। एक बोतल बीयर पीते ही दीप कांडपाल कमरे के अंदर से कंबल लेकर आया और अंकित के ऊपर डाल दिया। इसके बाद माही, उसकी नौकरानी ऊषा देवी, नौकरानी के पति रामअवतार व प्रेमी दीप कांडपाल ने उसे दबा लिया। इसी दौरान सपेरा रमेशनाथ कमरे से कोबरा ले आया और उससे अंकित के एक पैर में कटवाया, मगर काटने का निशान नहीं दिखने पर, दूसरे पैर में भी कोबरा से कटवाया। इससे थोड़ी देर बाद अंकित ठंडा पड़ गया।

    इसके बाद सपेरा माही को स्कूटी पर बैठाकर नौकरानी के घर छोड़ आया और खुद माही के घर वापस आ गया, जहां से अंकित की लाश उसी की कार में डालकर भुजियाघाट की ओर ले गए। यहां कार खाई में फेंकने का प्लान फेल हुआ तो तीनपानी पहुंचे और कार को स्टार्ट छोड़कर लाश पिछली सीट पर डाल दी।

    माही ने स्वीकारा अंकित को जिंदा रहते कोबरा से डसावने की बात

    इधर, माही ने पहले ही लोकेशन भेजकर दिल्ली से एक टैक्सी हल्द्वानी बुला ली थी, जिसमें बैठकर सभी आरोपी रामअवतार के घर होते हुए रुद्रपुर से दिल्ली चले गए। इससे पहले सपेरे ने पुलिस को बताया था कि अंकित को शराब में नशा पिलाया था, मगर माही ने जिंदा रहते हुए अंकित को कोबरा से डसवाने की बात स्वीकार की। शनिवार को वह अपने वकील से मिलने के लिए हल्द्वानी आ रही थी, मगर रुद्रपुर के एनझा इंटर कालेज के पास पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। प्रेसवार्ता में एसएसपी पंकज भट्ट, सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी मौजूद रहे।

    पार्लर की दुकान से पकड़ा था कोबरा

    सपेरा रमेश नाथ लोगों के घरों से सांप पकड़ता था। इसी से उसका गुजर-बसर चल रहा था। वर्ष 2022 उसकी मुलाकात कालसर्प पूजा कराने को लेकर माही से हुई थी। छह महीने पहले कालसर्प की पूजा के लिए वह जंगल से सांप लाया था, तब से उसका माही के घर आना-जाना शुरू हो गया था। माही भी सपेरे से मिलने उसकी झोपड़ी में जाती थी। छह जुलाई को रामपुर रोड स्थित पंचायत घर के पास एक ब्यूटी पार्लर की दुकान से कोबरा घुस गया था। दुकानदार ने सपेरे रमेश नाथ को ही बुलाकर कोबरा पकड़वाया था। इसी कोबरे से सपेरे ने अंकित को डसवाया।

    टीम में शामिल पुलिस कर्मी कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआइ विजय मेहता, महेंद्र प्रसाद, जगदीप नेगी, कुमकुम धानिक, गुलाब सिंह कांबोज, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, हेड कांस्टेबल इसरार नबी, कुंदन कठायत, त्रिलोक रौतेला, घनश्याम रौतेला, चंदन नेगी, अरुण राठौर, बंशीधर जोशी, छाया, अनिल गिरी, भानु प्रताप व अशोक रावत।