Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य कर के अफसर की कार से उखाड़ी नीली बत्ती, चालक व गनर को धमकाया nainiral news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jan 2020 09:36 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के राज्य कर विभाग के अफसर की होटल में खड़ी कार में नीली बत्ती लगी देख तीन नशेडिय़ों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

    राज्य कर के अफसर की कार से उखाड़ी नीली बत्ती, चालक व गनर को धमकाया nainiral news

    हल्द्वानी, जेएनएन : उत्तर प्रदेश के राज्य कर विभाग के अफसर की होटल में खड़ी कार में नीली बत्ती लगी देख तीन नशेडिय़ों ने हंगामा खड़ा कर दिया। स्थानीय पुलिस से शिकायत के बाद नशेडिय़ों ने अफसर के गनर व चालक को जेल भिजवाने व यूपी तक नहीं छोडऩे की धमकी देने के साथ कार पर लगी बत्ती उखाड़ दी। यही नहीं, तीनों नशेड़ी स्थानीय पुलिस से भी भिड़ गए और कानून सिखाने लगे। नशेडिय़ों के उत्पात से होटल में अफरा-तफरी मचने पर काठगोदाम थानाध्यक्ष फोर्स के साथ पहुंचे। तीनों नशेडिय़ों को गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में निरुद्ध किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब के नशे में रानीखेत के यवकों ने किया बवाल

    नैनीताल रोड पर पॉलीशीट स्थित होटल में बीते मंगलवार की शाम से उत्तर प्रदेश के राज्य कर विभाग के अफसर रुके थे। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे रानीखेत के तीन युवक होटल पहुंचे और एक कमरा बुक कराया। कमरे में तीनों ने सुबह ही जमकर शराब पी। आधे घंटे बाद उन्होंने राज्य कर विभाग के अफसर की कार पर लगी नीली बत्ती पर आपत्ति जताकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर फोन कर कार पर नीली बत्ती लगी होने की शिकायत की। नशा चढ़ा तो खुद कार की बत्ती उखाड़कर अफसर के चालक व गनर को धमकियां देनी शुरू कर दी। वहीं, काठगोदाम थाने से भी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

    नशे में धुत युवकों ने स्थानीय पुलिस को भी धमकाया

    नशे में धुत युवक स्थानीय पुलिस को भी कानून की धमकियां देने लगे। तीनों का उत्पात बढऩे पर काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन रावत को घटना की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष के सामने भी उत्पाती शांत नहीं हुए तो तीनों को हिरासत में लेकर काठगोदाम थाने ले जाया गया। थानाध्यक्ष नंदन रावत ने बताया कि उत्पाती रानीखेत के खड़ी बाजार निवासी ललित चंद्र जोशी, दूनागिरी रोड निवासी चंदन सिंह बिष्ट व संदीप पपनै थे। राज्य कर अफसर की ओर से लिखित शिकायत पुलिस से नहीं की गई। अलबत्ता तीनों नशेडिय़ों को 81 पुलिस एक्ट में निरुद्ध किया गया। नशा उतरने पर देर शाम तीनों को जुर्माना लगाकर रिहा किया गया।

    अफसर के चालक का भी चालान

    काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के राज्य कर विभाग के अफसर को भी काठगोदाम थाने ले जाया गया। यहां कार पर नीली बत्ती लगाने पर चालक का एक हजार रुपये का नकद चालान किया गया। इसके बाद चालक को बत्ती नहीं लगाने की हिदायत देकर कार सौंपी गई है।

    यह भी पढ़ें : फेसबुक आइडी हैक कर या दूसरी फेक आइडी बनाकर रिश्तेदारों से मदद के नाम पर मांगे जा रहे पैसे

    यह भी पढ़ें : कार में बीयर पी और बोतल दोस्त के सिर पर फोड़ दी, जानिए क्‍या है पूरा माजरा

    comedy show banner