Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में बीयर पी और बोतल दोस्त के सिर पर फोड़ दी, जानिए क्‍या है पूरा माजरा nainital news

    By Edited By:
    Updated: Wed, 22 Jan 2020 09:53 AM (IST)

    दोस्त ने शादी में जाने की वजह से घुमाने से इन्कार किया तो पंप संचालक पुत्र ने बीयर की खाली बोतल दोस्त के सिर पर मार दी। घायल युवक ने कोतवाली पहुंचकर आपबीती बताई।

    कार में बीयर पी और बोतल दोस्त के सिर पर फोड़ दी, जानिए क्‍या है पूरा माजरा nainital news

    हल्द्वानी, जेएनएन : पेट्रोल पंप संचालक के बेटे ने नवीन मंडी से घर तक छोड़ने के लिए कार सवार एक दोस्त को रुकवाया। घर पहुंचकर कार से उतरने के बजाय संचालक के बेटे ने दोस्त से घूमने ले जाने की जिद शुरू कर दी। दोस्त ने शादी में जाने की वजह से घुमाने से इन्कार किया तो पंप संचालक पुत्र ने बीयर की खाली बोतल दोस्त के सिर पर मार दी। घायल युवक ने कोतवाली पहुंचकर आपबीती बताई। युवक की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात करीब नौ बजे की है घटना

    बरेली रोड स्थित पुरानी आइटीआइ, गौजाजाली में रहने वाले तरुण जोशी ने बताया कि सोमवार की रात करीब नौ बजे वह कार से घर जा रहा था। नवीन मंडी में उसे मंडी बाइपास स्थित पंप संचालक गजेंद्र सिंह सतवाल के बेटे नरेंद्र उर्फ निक्की सतवाल ने रुकवा लिया। वह दो अन्य युवकों के साथ बीयर पी रहा था। निक्की ने तरुण से कार से घर छोड़ने के लिए कहा। तरुण के मुताबिक घर के पास पहुंचने पर निक्की कार मोड़कर घूमने ले जाने के लिए कहने लगा। तरुण ने दोस्त की शादी में जाने की वजह बताकर घूमने जाने से मना किया।

    निक्की पर विभिन्‍न धाराओं में मुकदमा दर्ज

    आरोप है कि इस पर निक्की ने गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देकर तरुण के सिर पर बीयर की बोतल मार दी। इससे तरुण का सिर फट गया। निक्की ने सिर व चेहरे पर भी प्रहार किए। देर रात कोतवाली पहुंचकर तरुण ने पुलिस को आपबीती बताई। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपित निक्की के विरुद्ध धारा 324, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मंडी चौकी पुलिस को जांच सौंपी गई है। आरोपों में सत्यता की पुष्टि होते ही निक्की को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें : नेपाल के कैसिनो में हारकर बर्बाद होने वालों को आसानी से मिलता है लोन, तीन लोगों से हुई पूछताछ

    यह भी पढ़ें : फोन कर बुक की कॉलगर्ल, बुकिंग पर आई जो वो काेई और नहीं पत्‍नी निकली 

    comedy show banner