Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक आइडी हैक कर या दूसरी फेक आइडी बनाकर रिश्तेदारों से मदद के नाम पर मांगे जा रहे पैसे

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jan 2020 03:03 PM (IST)

    एकाउंट व एटीएम हैकिंग लिंक भेजकर या फिर बैंक कर्मचारी बनकर ओटीपी हासिल करने के बाद साइबर अपराधियों ने साइबर क्राइम का नया तरीका इजाद कर किया है।

    फेसबुक आइडी हैक कर या दूसरी फेक आइडी बनाकर रिश्तेदारों से मदद के नाम पर मांगे जा रहे पैसे

    लालकुआं, प्रकाश जोशी : एकाउंट व एटीएम हैकिंग, लिंक भेजकर या फिर बैंक कर्मचारी बनकर ओटीपी हासिल कर खाते से रकम उड़ाने वाले साइबर अपराधियों ने क्राइम का नया तरीका इजाद कर किया है। पिछले दो दिनों में साइबर अपराधियों ने अकेले लालकुआं क्षेत्र में तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है।साइबर क्राइम के इस नए तरीके के अनुसार दूर बैठे साइबर अपराधी पहले किसी व्यक्ति की फेसबुक आइडी को हैक कर या फिर उससे मिलती हुई दूसरी आइडी बना रहे हैं। जिसके बाद वह उसके मित्रों को नई आई में जोड़ रहे है। अब वह एक साथ हैक की हुई या फिर उसी नाम से दूसरी आइडी से उसके मित्रों व सगे सम्बंधियों को एसएमएस भेज कर बीमार होने या फिर दिक्कत में होने की बात कह कर पेटीएम, गूगल पे समेत अन्य माध्यमों से पैसे की हेल्प करने की बात करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालकुआं में तीन केस आए सामने

    साइबर ठग इतने चालाक हैं कि वह पांच से लेकर 15 हजार रुपये की ही मांग करते हैं ताकि कोई भी इसे आसानी से दे सके। ठगी का एहसास तब होता है, जब पीडि़त असली व्यक्ति से मिलता या फिर उससे बात होती है। इस नए तरीके में शनिवार व रविवार को लालकुआं के तीन लोग को शिकार बनाया गया। जिसमें साइबर ठग एक व्यक्ति को झांसे में लेने में कामयाब भी हो गए। रविवार को तीन लोगों ने कोतवाली में तहरीर देकर ठगों को पकडऩे की मांग की है।

    ठगी नंबर एक

    लालकुआं मुख्य बाजार निवासी गारमेंट व्यवसायी ओपी मिश्रा की फेसबुक आइडी हैक करके उसके कई मित्रों व रिश्तेदारों को दिक्कत में होने की बात कहकर मैसेज भेजा गया। उनसे पैसे भेजने की डिमांड की गई। मिश्रा के सभी मित्रों ने फोन करके कारण जानना चाहा। जिसके बाद मामला सामने आया।

    ठगी नंबर दो

    नगर के बंगाली कॉलोनी निवासी अशोक पाठक की साइबर ठगों ने दूसरी आइडी बनाकर दोस्तों व रिश्तेदारों को पैसे भेजने को कहा। उनके मित्र गोबिंद बोरा ने बताए गए नंबर के पेटीमए पर 15 सौ रुपये भेज भी दिए।

    ठगी नंबर तीन

    सेंचुरी पेपर मिल कर्मी रमेश यादव की फेसबुक आइडी के नाम से दूसरी आइडी बनाकर उसके मित्रों से पैसे मांगे गए। तीनों पीडि़तों ने कोतवाली में तहरीर देकर ठगों को पकडऩे की मांग की है।

    इस मामले में जागरूकता ही बचाव है

    प्रेम विश्वकर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाल लालकुआं ने बताया कि साइबर क्राइम को लेकर लोगों को खुद भी जागरूक होना पड़ेगा। फेसबुक आइडी से पैसे मांगने के तीन मामले आए थे। जिनको साइबर सैल को भेजा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें : एसटीएफ ने किच्‍छा में दस लाख की स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें : उत्तर-पश्चिम से आ रही बर्फीली हवा ने गिराया तापमान, आसमान में बादल का पहरा 

    comedy show banner