उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अब 17 जनवरी तक होंगे प्रवेश
प्रदेश भर में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने विशेष दाखिले के तहत प्रवेश लेने के लिए तिथि 17 जनवरी तक बढ़ा दी है। ...और पढ़ें

हल्द्वानी, [जेएनएन]: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रदेश भर में विशेष दाखिले के तहत प्रवेश लेने के लिए तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 17 जनवरी तक प्रवेश ले सकेंगे। कुमाऊं विश्वविद्यालय व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से प्राइवेट परीक्षा खत्म होने के बाद यूओयू ने विशेष दाखिले की व्यवस्था की है।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बीए, बीकॉम, एमए व एमकॉम में प्रवेश के लिए विशेष दाखिले की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में 250 से अधिक स्टडी सेंटर हैं। इनमें प्रवेश की अंतिम तिथि 10 जनवरी तक ही निर्धारित थी, लेकिन अब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब 17 जनवरी तक फार्म जमा किए जा सकेंगे। इस समय प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा जून माह में होगी। 26 दिसंबर से अभी तक करीब एक हजार विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं। कुलपति प्रो. राव का कहना है कि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रवेश प्रभारी डॉ. एमएम जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही शीतकालीन सत्र की परीक्षा के परिणाम भी आने लगे हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. पीडी पंत का कहना है कि जनवरी माह के अंत तक सभी विषयों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।मॉडल व अधिकृत सेंटर में भरें प्रवेश फार्म
यूओयू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के हल्द्वानी परिसर स्थित मॉडल स्टडी सेंटर या फिर विवि के अधिकृत स्टडी सेंटर पर ही फार्म भरें। शिकायत मिल रही है कि कुछ कंप्यूटर संस्थान विद्यार्थियों से अधिक पैसा वसूल रहे हैं। विद्यार्थी निर्धारित शुल्क ही जमा करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।