Nainital Accident: कैंची धाम से पहले खाई में गिरी यूपी के सैलानियों की स्कॉर्पियो, तीन की मौत; कई घायल
Nainital Road Accident: नैनीताल में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की एक स्कोर्पियो खाई में गिर गई। इस दुर्घटना मे ...और पढ़ें

हादसा सुबह कैंची धाम से पहले निगलाट में हुआ। जागरण
जागरण संवाददाता, नैनीताल। Uttarakhand Accident News: कैंची धाम दर्शन के लिए बरेली से आ रहे श्रद्धालुओं की कार भवाली के समीप खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हैं।
एयरफोर्स स्टेशन के समीप, पीलीभीत रोड, इज्जतनगर (बरेली) निवासी राहुल पटेल अपने परिवार के साथ स्कार्पियो कार से गुरुवार सुबह घर से कैंची धाम दर्शन के लिए निकले। हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाईवे पर भवाली से दो किमी आगे कार चला रहा राहुल का बहनोई करन संतुलन खो बैठा। पर्वतीय क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई का सही आकलन न हो पाने से कार कच्चे में उतरी और खाई की ओर गिर गई।
हादसे में राहुल की माता गंगा देवी पत्नी भूप राम, पत्नी बृजेश कुमारी और साली नैंसी गंगवार की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल के अलावा उनका सात वर्षीय पुत्र ऋषि पटेल, बहन स्वाति, करन, करन की पत्नी ज्योति तथा भतीजा अक्षय पटेल घायल हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली में भर्ती कराया गया है।
घायलों के नाम
- ऋषि पटेल उम्र 7 पुत्र राहुल पटेल निवासी बरेली एयरपोर्ट/एयरफोर्स, पीलीभीत रोड, इज्जत नगर, बरेली
- स्वाति उम्र 20 पुत्री भूप राम पता उपरोक्त
- अक्षय उम्र 20 पुत्र चंदन सिंह पटेल निवासी उपरोक्त
- ज्योति उम्र 25 पत्नी करन निवासी उपरोक्त
- करन 25 पुत्र जितेंद्र चालक
- राहुल पटेल उम्र 35 पुत्र भूप राम निवासी उपरोक्त
मृतकों के नाम
- गंगा देवी उम्र 56 पत्नी भूप राम निवासी उपरोक्त
- बृजेश कुमारी उम्र 26 पत्नी राहुल पटेल निवासी उपरोक्त
- नैंसी गंगवार उम्र 24 पुत्री जयपाल सिंह निवासी उपरोक्त
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।