Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनावों में 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Feb 2020 05:22 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक एसए कलेर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड 70 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी।

    उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनावों में 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी

    बागेश्वर, जेएनएन : आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक एसए कलेर ने कहा कि राष्ट्र निर्माण राष्ट्रवाद का एक अभिन्न अंग है। पारम्परिक रूप से राष्ट्रवाद की व्याख्या साझी सांस्कृतिक, धार्मिक और भाषाई एकरूपता तक निहित है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने बेहतर शिक्षा और स्वाथ्य पर काम किया। मॉडल को राष्ट्र निर्माण के रूप में प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड 70 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां टीआरसी में आयोजित पत्रकारवार्ता में प्रदेश संयोजक कलेर ने कहा कि राष्ट्र निर्माण अब राष्ट्रवाद की नई परिभाषा बनेगी। अब ज़रूरत है देश के हर राज्य में दिल्ली मॉडल को लागू किया जाए। उत्तराखंड मूल के लोगों ने दिल्ली के चुनाव में आम आदमी पार्टी को एकतरफ़ा वोट किया। उसी तरह उत्तराखंड के लोगों को अगले विधानसभा चुनाव में दिल्ली के राष्ट्र निर्माण के मॉडल को लागू करने के लिए उत्तराखंड  में आम आदमी पार्टी के सरकार बनवाने की आवश्यकता है। इस प्रक्रिया की शुरुआत  मिस्ड कॉल देकर करनी है।

    पिछले एक सप्ताह  के अंदर ही पूरे देश में इस नंबर पर कॉल करके क़रीब बीस लाख लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ चुके हैं। यह संख्या एक करोड़ से ऊपर जाएगी। कार्यक्रमानुसार उत्तराखंड में दस लाख लोगों को आम आदमी पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य है। इस मौके पर संरक्षक डीएस कोटलिया, प्रवक्ता दीपक पांडे, पवन पांडे, श्याम सिंह रावत, नंदन सिंह परिहार आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें : कर्नाटक हाईकोर्ट के जस्टिस रवि विजय कुमार मलिमथ हाेंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज 

    यह भी पढ़ें : प्रदेश में जल्द होगी शिक्षकों की भर्ती, 2022 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के होंगे अपने भवन सीएम