चंपावत में नवरात्रि पर हादसा, गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन सड़क पर पलटा, छह घायल
accident in champawat श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए रामेश्वर घाट ले जा रहा मैक्स वाहन पलट गया। घटना में छह श्रद्धालु घायल हो गए। सभी बाराकोट तहसील के तल्ला बापरू के रहने वाले हैं। बारिश के कारण सड़क पर काफी कीचड़ था जिससे वाहन रपटते हुए पलट गया।

संवाद सहयोगी, लोहाघाट : Accident in Champawat : टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में बाराकोट के मौकोट नामक स्थान पर सोमवार की सुबह श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए रामेश्वर घाट ले जा रहा मैक्स वाहन पलट गया। घटना में छह श्रद्धालु घायल हो गए। सभी का उपचार उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कीचड़ में रपटने से हुआ हादसा
नवरात्रि के पहले दिन सोमवार की सुबह तल्ला बापरु से चालक सहित 13 श्रद्धालु मैक्स वाहन संख्या- यूके 05 टीए, 0531 से गंगा स्नान करने के लिए रामेश्वर घाट को जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से रास्ते में काफी कीचड़ था, जिसमें रफ्तार के साथ दौड़ रहा मैक्स वाहन मौकोट नामक स्थान पर रपट गया। इससे चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
ये भी पढ़ें : लखनऊ के इटौंजा में भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटी; 10 की मौत, 35 घायल
ये लोग हुए घायल
इस दुर्घटना में छह श्रद्धालु चोटिल हो गए। घायलों में भवानी राम (72) पुत्र मोतीराम, शांति देवी (65) पत्नी रूप राम, मोती देवी (62) पत्नी डूंगरराम, संपत्ति देवी (45) पत्नी जोतराम, मोहिनी देवी (45) वर्ष पत्नी जोगाराम शामिल हैं।
लोहाघाट उपजिला अस्पताल लाए गए सभी घायल
सभी बाराकोट तहसील के तल्ला बापरू के रहने वाले हैं। सभी घायलों की गांव के लोगों और पुलिस कर्मियों की मदद से 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा गया।
ये भी पढ़ें : Accidents in UP: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का दिन, लखनऊ में दस और मुजफ्फरनगर में चार की मौत
सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर
उप जिला अस्पताल में उपचार कर रहे चिकित्सा अधीक्षक डा. जुनैद कमर ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि बारिश के कारण सड़क पर काफी कीचड़ था। रफ्तार में ब्रेक लगाने से वाहन रपटते हुए रोड पर पलट गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।