Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी से फोन पर बढ़ा विवाद, पति ने जहर खाकर दे दी जान

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 03:00 AM (IST)

    एक व्‍यक्ति का फोन पर अपनी पत्‍नी से विवाद इतना बढ़ गया कि उसने जहर खाकर अात्‍महत्‍या कर दी।

    नैनीताल, [जेएनएन]: फोन पर पत्नी से बातों बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। मृतक का परिवार बागेश्वर में रहता है। जबकि वह नैनीताल के प्रतिष्ठित स्कूल में कर्मचारी था।
    जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर जिले के थाना बैजनाथ अंतर्गत गांव दुधिला निवासी हरीश चंद्र (45 वर्ष) नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट मैरी कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। वह कॉलेज के ही सर्वेन्ट क्वाटर में अकेला रहता था। उसके बीवी बच्चे गांव में रहते हैं। बताया जाता है कि बीती रात हरीश की पत्नी के साथ फोन पर लंबी बात हुई, इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद हरीश ने फोन काट दिया। पत्नी ने कई बार फोन किया पर नहीं उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: टिहरी में स्कूल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
    तड़के पत्नी ने पति के पड़ोसियों को फोन किया और बताया कि फोन नहीं उठा रहे। पडोसी बमुश्किल दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो नजारा देख दंग रह गए। कमरे में हरीश मरा पड़ा था।

    पढ़ें: शादी का झांसा देकर विधवा का यौन शोषण, महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी
    सूचना पर तल्लीताल थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। पुलिस ने परिजनों को इत्तला दे दी है। एसओ के अनुसार हरीश ने जहरीय पदर्थ गटका था।

    पढ़ें: काशीपुर में पेड़ पर बैठा था युवक, ट्रेन आई और आगे कूद गया