Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में 'मौसम है इकरार के, दो पल प्‍यार के' की शूटिंग शुरू

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2016 06:25 AM (IST)

    सरोवर नगरी नैनीताल में फिल्‍म मौसम है इकरार के, दो पल प्‍यार के की शूटिंग शुरू हो गई है।

    नैनीताल, [जेएनएन]: विवेक फिल्म प्रोडक्सन हॉउस व विवेक फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले सरोवर नगरी नैनीताल में निर्माता मंजू भर्ती व निर्देशक पार्थो घोष की फिल्म 'मौसम है इकरार के, दो पल प्यार के' की शूटिंग शुरू हो गई है।
    मल्लीताल पन्त पार्क पर डीएम दीपक रावत ने फिल्म का मुहूर्त निकाला। पहले दिन नायक मुकेश भारती व नायिका मदालसा शर्मा द्वारा फिल्म के शीर्षक गीत के शॉट्स फिल्माए गए। शूटिंग देखने लोगों की भीड़ जुटी नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: चीनी गुड़िया को शक्ति कपूर ने कहा 'आई लव यू', वो बोली...
    निर्माता मंजू के अनुसार फिल्म का कथानक पारिवारिक प्रेम कहानी पर आधारित है। गीत दीपक स्नेल व संगीत बप्पी लाहिड़ी ने जबकि स्वर कैलाश खेर, अरमान ने दिया है। दलाल, अग्निसाक्षी जैसी फिल्मों के निर्देशक रह चुके घोष के अनुसार आज भी पारिवारिक कहानी पर आधारित फिल्मों को दर्शक अधिक मिलते हैं।

    पढ़ें:-शक्ति कपूर बोले, उत्तराखंड के गेस्ट हाऊस का खाना सबसे अच्छा
    उन्होंने कहा कि यशराज बैनर की फिल्मों की सफलता का राज भी यही है। बोले कि अगले साल मई में यह फिल्म रिलीज होगी।

    पढ़ें:-दूनवासियों का प्यार जिंदगीभर रहेगा याद : शक्ति कपूर

    पढ़ें-बड़ा सुकून मिलता है मां गंगा के पास: गोविंदा

    पढ़ें:-उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं: गोविंदा