National Games: 25 जनवरी से पांच दिन तक हल्द्वानी में डायवर्जन प्लान लागू, रूट चार्ट देखकर ही घर से निकलें
National Games in Uttarakhand उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत ट्रायथलॉन प्रतियोगिता के लिए हल्द्वानी में 5 दिनों का डायवर्जन प्लान ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। National Games in Uttarakhand: राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी ट्राइथलान प्रतियोगिता को लेकर पांच दिन का डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। ट्राइथलान खेल को लेकर देश भर के खिलाड़ी गौला बाइपास पर आयोजित साइकिलिंग व दौड़ प्रतियोगिता में नजर आएंगे।
इस वजह से 25, 26, 26, 29 और 30 जनवरी को बाइपास पर छोटे-बड़े सभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस ने डायवर्जन को लेकर तिथि वार समय भी तय कर दिया है। इस दौरान शहर में वाहनों का दबाव बढ़ जाएगा।
किस दिन कितने बजे तक डायवर्जन
- 25 जनवरी को सुबह नौ से साढ़े 11 बजे तक
- 26 को सुबह दस बजे से दोपहर पौने चार तक
- 27 को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर डेढ़ तक
- 29 को सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक।
- 30 को सुबह सात बजे से 11 बजे तक।
भारी वाहनों का डायवर्जन
- पहाड़ से गौलापार की तरफ आने वाले वाहन नरीमन चौराहे से हाइडिल तिराहे, पनचक्की तिराहे, लालडांठ होकर कुसुमखेड़ा होकर आगे बढ़ेंगे।
- बरेली रोड से गौलापार जाने के लिए मोतीनगर तिराहे से गन्ना सेंटर होकर पंचायत घर से आरटीओ रोड होकर ऊंचापुल को निकलना होगा। बड़ी मंडी और टीपीनगर आने दिया जाएगा।
- बड़ी मंडी से गौलापार के रास्ते पहाड़ जाने वाले ट्रक टीपीनगर तिराहे से पंचायतघर से आरटीओ रोड होते हुए ऊंचापुल और चौफुला पुल के रास्ते आगे बढ़ेंगे।
छोटे वाहनों का डायवर्जन
- बरेली रोड से जुड़ी गाडिय़ों को पहाड़ जाने के लिए बाइपास की बजाय तीनपानी से गांधी इंटर कालेज तिराहे से आगे नैनीताल रोड पर बढऩा होगा।
- पहाड़ से गौलापार के रास्ते वाहन तीनपानी नहीं आएंगे। बल्कि नरीमन चौराहे से कालटैक्स होकर आगे निकलेंगे।
- कुंवरपुर चौकी तिराहे से गौला पुल की तरफ किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जाएगा।
- खेड़ा चौकी तिराहे से गौलापार स्टेडियम और काठगोदाम की ओर कोई वाहन नहीं चलेगा।
- बागजाला कट से गौला पुल और काठगोदाम को भी गाडिय़ां नहीं चलने दी जाएगी।
- गौला बाइपास से जुड़े गौला के सभी खनन गेटों पर उपखनिज निकासी बंद रहेगी।
- तीन रेलवे क्रासिंग आंवला गेट, इंदिरानगर और चोरगलिया रोड की तरफ से कोई भी वाहन गौला बाइपास नहीं आने दिया जाएगा।
- काठगोदाम-गौलापार हाईवे पर स्थित अपनी रसोई रेस्टोरेंट से तीनपानी रेलवे क्रासिंग के बीच में जितने भी कट है। उनसे गाडिय़ां हाईवे पर नहीं आएंगी।
राष्ट्रीय खेलों के लिए 18 नोडल अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
अल्मोड़ा : जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत जिले में 31 जनवरी से पांच फरवरी योगासन प्रतियोगिता होगी। इसके सफल संपादन के लिए विभिन्न कार्यों के लिए 19 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी।
.jpg)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।