Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Nikay Chunav: देहरादून में बैलेट बॉक्स लूटने की कोशिश! निर्दलीय प्रत्याशी पर लगा आरोप, जमकर हुआ बवाल

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 09:56 AM (IST)

    वार्ड 41 में मतपत्र लूटने के प्रयास का मामला सामने आया है। मतदान केंद्र के बाहर जमकर हंगामा हुआ। किसी तरह मतपेटी को बचाया गया। इस मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट कांग्रेस प्रत्याशी पायल अरोड़ा और निर्दलीय प्रत्याशी रीमा की ओर से वसंत विहार थाने में तहरीर दी गई। लूटने संबंधी वीडियो भी पुलिस को सौंपे गए हैं जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी आशा भाटी उनकी बेटी मतपेटी ले जाते दिख रही हैं।

    Hero Image
    देहरादून में बैलेट बॉक्स लूटने की कोशिश।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। देहरादून के पॉश इलाके इंद्रानगर वार्ड 41 में मतपत्र लूटने के प्रयास का मामला सामने आया है। शोर मचाने पर मतदान केंद्र के बाहर जमकर हंगामा हुआ। किसी तरह मतपेटी को बचा लिया गया है। इस मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट, कांग्रेस प्रत्याशी पायल अरोड़ा बहल और निर्दलीय प्रत्याशी रीमा की ओर से वसंत विहार थाने में तहरीर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसंत विहार थाना पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट की ओर से इस मामले में मतपत्र पेटी लूटने संबंधी वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया है, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी आशा भाटी व उनकी बेटी मतपेटी ले जाते दिख रहे हैं, हालांकि दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है।

    सामुदायिक भवन में हो रही थी वोट‍िंग

    उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर अन्य वार्डों की तरह वार्ड नंबर 41 के इंदिरा नगर स्थित शास्त्री नगर खाला के सामुदायिक भवन में वोट‍िंग चल रही थी। मतदान प्रक्रिया दिनभर सामान्य चलती रही। भाजपा-कांग्रेस सहित तमाम दलों के प्रत्याशी वहां मौजूद रहे। शाम पांच बजे के बाद भी मतदान केंद्र के भीतर मतदाताओं की भीड़ थी। देर रात तक मतदान चलता रहा।

    रात 10 बजे संपन्‍न हुआ मतदान

    रात करीब 10 बजे जब मतदान संपन्न हुआ तभी भाजपा-कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्र में जुट गए। पोलिंग पार्टियों ने मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटियां स्ट्रांग रूम भेजने के लिए तैयारी की और वाहनों में मतपेटियां ले जाने लगे। इसी दौरान कुछ प्रत्याशियों के समर्थक वहां पहुंच गए।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Nikay Chunav: 100 नगर निकायों में मतदान सम्पन्न, मैदान में उतरे 5405 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला कल

    समर्थकों ने पोलिंग पार्टियों को घेरा

    समर्थकों ने पोलिंग पार्टियों को घेर लिया और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यहां कुछ राजनीतिक दलों के समर्थकाें में कहासुनी हो गई और बात धक्का मुक्की तक पहुंच गई। इस बीच कुछ लोगों ने मतपेटी लूटने का प्रयास किया, जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया।

    वीड‍ियो में मतपेटी ले जाती द‍िखीं निर्दलीय प्रत्याशी व बेटी

    एक वीडियो में निर्दलीय प्रत्याशी आशा भाटी व उनकी बेटी को मतपेटी ले जाते हुए देखा जा रहा है। हालांकि प्रत्याशी आशा भाटी के पति ओमेंद्र भाटी ने इस घटना पर अपनी संलिप्तता से इंकार करते हुए कहा कि यह प्रकरण पूरी तरह से भाजपा व कांग्रेस के आपसी प्रतिद्वंदिता से प्रेरित था।

    पुल‍िस से मामले की श‍िकायत

    उधर, भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों ने कहा कि मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में भेजा जा रहा था तभी निर्दलीय प्रत्याशी आशा भाटी व उनके समर्थकों ने मतपेटी को लूटने का प्रयास किया। इसका कड़ा विरोध किया और पुलिस से शिकायत की गई।

    ज‍िम्‍मेदारों पर की जाएगी कार्रवाई

    उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दिनभर से मतदान केंद्र के आसपास गाजियाबाद के वाहन मंडरा रहे थे। पुलिस प्रशासन ने इस पूरे घटनाक्रम को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि विवाद के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    पुल‍िस को उपलब्‍ध कराए गए साक्ष्‍य

    वहीं वार्ड 41 के सेक्‍टर मज‍िस्‍ट्रेट अनुराग भंडारी ने बताया क‍ि जिस समय निर्वाचन की टीम मतपेटी लेकर जा रही थी, उस समय कुछ असामाजिक तत्वों ने अवरोध पैदा किया और मतपेटी लूटने की सूचना मिली। इस मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है। वहीं घटना संबंधी साक्ष्य भी उपलब्ध करा दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Nikay Chunav Voting: छोटी सरकार चुनने को घरों से बाहर निकले मतदाता, तस्‍वीरों में देखें गजब का उत्‍साह

    comedy show banner
    comedy show banner