Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Nikay Chunav Voting: छोटी सरकार चुनने को घरों से बाहर निकले मतदाता, तस्‍वीरों में देखें गजब का उत्‍साह

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 01:35 PM (IST)

    Uttarakhand Nikay Chunav Voting उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव की प्रक्रिया 27 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू हुई थी। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। मतगणना 25 जनवरी को होगी।

    Hero Image
    Uttarakhand Nikay Chunav Voting: युवाओं के साथ ही बुजुर्ग भी अपनी जिम्‍मेदारी निभाने के लिए पहुंचे। Jagran

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Nikay Chunav Voting: उत्तराखंड में 100 नगर निकायों के चुनाव के लिए गुरुवार को हो रहे मतदान में उत्‍साह देखने को मिल रहा है। युवाओं के साथ ही बुजुर्ग भी अपनी जिम्‍मेदारी निभाने के लिए पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चलेगा। कुल 1382 पदों के लिए 5405 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद होगा। इन निकायों में मतदाताओं की संख्या 30.29 लाख है। सुबह आठ बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई। 

    दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने भी पूरे जोश के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भारीदारी निभाई।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Nikay Chunav Voting: हल्द्वानी का चुनाव रोमांचक, दांव पर बंशीधर और सुमित हृदयेश की प्रतिष्ठा

    11 नगर निगम, 43 नगर पालिका परिषद व 46 नगर पंचायतों के चुनाव की प्रक्रिया 27 दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू हुई थी। निकाय प्रमुखों के 100 और पार्षद-सभासद के 1283 पदों पर किस्मत आजमा रहे सभी प्रत्याशियों ने 21 जनवरी की शाम तक चले चुनाव प्रचार अभियान के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।

    अब बारी मतदाताओं की है, जो गुरुवार को महापौर के 72 व अध्यक्ष पदों के 445 और पार्षद व सभासद पदों के 4888 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद करेंगे। इस बीच मतदान संपन्न कराने के लिए सभी जिलों में बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के अनुसार

    मतदान संपन्न कराने के लिए 16,284 कार्मिकों को लगाया गया है, जबकि 25,800 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिलों में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की अधिकता को देखते हुए इन जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों की मांग पर अतिरिक्त पुलिस बल भी उपलब्ध कराया गया है।

    राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि शाम पांच बजे तक मतदान केंद्रों में कतारबद्ध रहने वाले सभी मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने दिया जाएगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी मतदान केंद्र में देर शाम तक मतदान होता है तो वहां बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने बताया कि मतपेटियां जमा कराने के लिए सभी जगह स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। मतगणना 25 जनवरी को सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Nikay Chunav Voting LIVE: वोटिंग जारी, मतदाता सूची से नाम गायब होने पर देहरादून में हंगामा

    comedy show banner
    comedy show banner