Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    38th National Games: हरियाणा की बेटियां बनीं फुटबाल चैंपियन, पेनल्टी शूटआउट में ओडिशा को दी करारी शिकस्त

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 03:07 PM (IST)

    38th National Games 38वें राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की बेटियों ने फुटबॉल में इतिहास रच दिया है। पहली बार नेशनल गेम्स के फाइनल में पहुंची हरियाणा की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में पिछली विजेता ओडिशा को 4-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हरियाणा की इस जीत से पूरे राज्य में खुशी की लहर है। 90 मिनट के मुकाबले के दौरान 07 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया।

    Hero Image
    38th National Games: हरियाणा की बेटियां बनीं फुटबाल की राष्ट्रीय चैंपियन. Jagran

    जासं, हल्द्वानी। 38th National Games: 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत गुरुवार को खेला गया महिला फुटबाल का फाइनल मुकाबला जीतकर हरियाणा की बेटियां राष्ट्रीय चैंपियन बन गई हैं। पहली बार नेशनल गेम्स के फाइनल में पहुंची टीम ने 2023 गोवा राष्ट्रीय खेलों की विजेता रही ओडिशा को करारी शिकस्त दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पर्धा की श्रेष्ठ टीमों के बीच हुए अंतिम मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ। इसमें हरियाणा ने 4-2 से ओडिशा का हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जबकि, ओडिशा को रजत और बंगाल को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। आइजीआइ स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गौलापार में गुरुवार को महिला फुटबाल का फाइनल मैच खेला गया। ओडिशा और हरियाणा के बीच हुआ मुकाबला प्रारंभ से ही कांटे का रहा।

    यह भी पढ़ें- पृथ्‍वी के नजदीक आ रही आसमानी आफत से साइंस की दुनिया में हड़कंप, वैज्ञानिकों की पैनी नजर

    दोनों ही टीमों ने मजबूती के साथ किया अपने पक्ष का बचाव

    लीग मैच के पहले मुकाबले में भिड़ीं दोनों ही टीमों ने अपने पक्ष का मजबूती के साथ बचाव किया। वहीं, पूरे मैच में हरियाणा के पास बाल सबसे अधिक रही। इसमें ओडिशा ने छोटे पास अधिक किए, तो वहीं हरियाणा की बेटियाें ने लंबे पास की कार्ययोजना पर काम किया। फाइनल मैच का दबाव भी दोनों ही टीमों पर था। पहले हाफ में तीन और दूसरे हाफ में चार मिनट का अतिरिक्त समय मिला।

    हरियाणा की कप्तान संजू मैच संपन्न होने से कुछ पहले हुईं चोटिल

    हरियाणा टीम की कप्तान संजू मैच संपन्न होने से कुछ पहले ही चोटिल हो गईं। लेकिन इससे टीम पर प्रभाव नहीं दिखा। वहीं, अंतिम क्षणों तक दोनों ही टीमों ने जबरदस्त तरीके से गोल रोके। मैच में दोनों तरफ से एक भी गोल न होने पर अंत में पेनल्टी शूटआउट से निर्णय हुआ। दौरान हरियाणा की ओर से पूनम शर्मा, पूजा, ममता और संतोष ने गोल किया। जबकि, ओडिशा के लिए प्यारी जाक्सा ने गोल दागा।

    वहीं, स्पर्धा जीत कर हरियाणा की बेटियों की आंखें नम भी दिखीं। कांस्य पदक की जंग में बंगाल ने दिल्ली को हराया महिला फुटबाल में गुरुवार को दोपहर में कांस्य पदक के थर्ड हार्टलाइन मैच खेला गया। सेमीफाइनल में हारी दिल्ली और बंगाल के मध्य मैच खेला गया। दूसरे हाफ का समापन दो-दो की बराबरी पर हुआ। ऐसे में पेनल्टी शूटआउट से मैच का निर्णय किया गया। इसमें बंगाल ने तीन-एक दिल्ली को हराकर जीत दर्ज की। ऐसे में कांस्य पदक जीता।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में दुष्कर्म, लूट, डकैती और दहेज हत्या के अपराधों में आई कमी, लेकिन इन मामलों में हुई बढ़ाेतरी