Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदमाशों ने युवक को पहले गांव के बाहर बुलाया, फिर मारी गोली

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 01 Sep 2018 09:43 AM (IST)

    हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में देर रात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    बदमाशों ने युवक को पहले गांव के बाहर बुलाया, फिर मारी गोली

    भगवानपुर, हरिद्वार [जेएनएन]: भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में देर रात गांव के पास ही एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना देर रात गांव के पास हुई। बदमाशों ने  युवक के कान के पास गोली मारी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवानपुर के सिसौना गांव निवासी शावेज (22 वर्ष) शुक्रवार रात को अपने दोस्तों के साथ गांव में बैठा हुआ था। इसी बीच उसे किसी ने फोन किया। फोन पर बात करते हुए वह गांव के बाहर आ गया। इसी दौरान बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। उसका शव गांव के पास छोड़कर बदमाश फरार हो गए।

    वहां से जा रहे ट्रैक्टर चालक ने गांव में पहुंचकर इसकी सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा कि मौके पर गांव का ही शावेज लहूलुहान हालत में पड़ा है। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

    सूचना मिलने पर भगवानपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को गंभीर हालत में रुड़की के सिविल अस्पताल में लाया गाया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया है कि घटनास्थल से एक तमंचा और लोहे की रॉड बरामद हुई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में हंगामा किया।

    शव उठाने का विरोध किया। सीओ मनोज कत्याल ने किसी तरह मामला शांत कराया।   एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि युवक को किसने गोली मारी अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें: हल्‍द्वानी में डकैतों ने ट्रांसपोर्टर की पत्‍नी को मौत के घाट उतारा, बेटी को गोली मारी

    यह भी पढ़ें: पत्नी का गला रेतकर की हत्या, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

    यह भी पढ़ें: मजदूर की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका