मजदूर की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंका
भवन निर्माण के कार्य में लगे एक मजदूर की हत्या कर दी गर्इ और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: यमकेश्वर के भृगुखाल में निर्माणाधीन आइटीआइ भवन में काम कर करने वाले एक मजदूर की हत्या कर दी गर्इ। जिसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। फिलहाल, राजस्व पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भृगुखाल ग्वाडी में आइटीआइ भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां पर कुछ समय से करीब आधा दर्जन मजदूर काम कर रहे थे। मंगलवार को निर्माणाधीन भवन से कुछ दूरी पर दुगड्डा-कांडी मोटर मार्ग के किनारे एक मजदूर का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने जब आइटीआइ जाकर उसके साथियों की खोजबीन की तो वहां कोई भी नहीं मिला। बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल में जहां मजदूर रहता था, वहां उसके बिस्तर पर खून के छींटे मिले। जबकि इसी निर्माणाधीन भवन के भूतल में स्थित बाथरूम में भी खून के धब्बे मिले हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि मजदूर की कमरे में हत्या कर शव को कुछ दिन यहीं रखा गया। जिसके बाद उसे यहां से दूर सड़क किनारे फेंक दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर वल्ला राजस्व पटवारी अमित तोमर सहित आसपास क्षेत्र के पटवारी प्रीतम रावत और वैभव भी मौके पर पहुंचे। राजस्व टीम ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की। लेकिन उसका नाम और पता मालूम नहीं चल पाया। उसके साथ काम करने वाले सभी साथी फरार हैं, फिलहाल राजस्व पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुर्इ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।