Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में सनसनीखेज वारदात, फूंक मारकर महिला को किया बेहोश; चेन कुंडल ले उड़े ठग

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 07:30 PM (IST)

    हरिद्वार में एक महिला अस्पताल से घर लौट रही थी, तभी कुछ ठगों ने पता पूछने के बहाने उसे ठगी का शिकार बना लिया। आरोपियों ने महिला के चेहरे पर फूंक मारकर ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। प्रतीकात्‍मक

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। अस्पताल से घर लौट रही एक महिला से पता पूछने के बाद ठगी का शिकार बना दिया गया। आरोपितों ने चेहरे पर फूंक मारकर महिला को बेहोश कर दिया और फिर सोने की चेन व कुंडल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, ब्रह्मपुरी मनसा देवी हिल बाइपास निवासी संजू गुप्ता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उनकी माता शिखा गुप्ता सरकारी अस्पताल से घर लौट रही थीं। दोपहर करीब ढाई बजे पोस्ट आफिस वाली गली में तीन अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए और एक डाक्टर की दुकान का पता पूछने लगे।

    जानकारी नहीं होने की बात कहने पर एक व्यक्ति ने उनके चेहरे पर फूंक मारी, जिससे वह बेहोश हो गईं। होश आने पर उनके कानों के सोने के कुंडल और गले की सोने की चेन गायब थी। उन्होंने किसी तरह घर सूचना दी। तब स्वजनों ने उपचार कराया और पुलिस को शिकायत दी।

    शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। एक पुलिस टीम को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगाया गया है।

     

    यह भी पढ़ें- हरिद्वार: आसान सवालों का जवाब नहीं दे पाए प्राइमरी क्‍लास के छात्र, 10 बच्‍चों की फर्जी एटेंडेंस; सीडीओ नाराज

    यह भी पढ़ें- हरिद्वार में हैवानियत: 4 लोगों ने किशोरी के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, किशोरी की बिगड़ी तबीयत