Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस ने बाइक पर मारी टक्कर, महिला की मौत और बेटा घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 04:00 AM (IST)

    रुड़की की ओर जा रही एक बाइक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।

    मंगलौर, रुड़की [जेएनएन]: रुड़की की ओर जा रही एक बाइक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। सूचना पर परिजनों ने घंटों शव को उठाने नहीं दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर मुजफ्फरनगर के कस्बा बरला निवासी मजाहिर हसन का लड़का उस्मान अपनी मां रईसा (55 वर्ष) को बाइक पर बैठाकर रुड़की क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर अपने ननिहाल जा रहा था। गुड़मंडी के पास देवबंद तिराहे पर पीछे से तेजी के साथ आती देहरादून डिपो की एक बस ने उसे टक्कर मार दी।

    पढ़ें-बाइक और ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक घायल

    संतुलन बिगड़ने से दोनों सड़क पर गिर पड़े। मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल बेटे को उपचार के लिए रुड़की ले जाया गया। आरोपी बस चालक बस को गांव कुरडी के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया।

    पढ़ें-किच्छा में रेल इंजन से भिड़ा डंपर, चालक की मौत

    सड़क हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने काफी देर तक पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। इससे हाइवे पर जमा लग गया। मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी और कोतवाल भान सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत किया।

    पढ़ें-बदरीनाथ हाइवे पर कार खाई में गिरी, चालक घायल

    पढ़ें:-देवप्रयाग में टैंकर खाई में गिरा, चालक की मौत

    पढ़ें: बदरीनाथ राजमार्ग पर बस पलटी, पांच यात्री घायल