दहेज को लेकर विवाहिता से मारपीट, घर से निकाला
हरिद्वार के ज्वालापुर में दहेज के लिए पहले तो विवाहिता के साथ जमकर मारपीट की गर्इ और फिर उसे घर से निकाल दिया गया।
हरिद्वार, जेएनएन। दहेज को लेकर ससुरालियों ने पहले तो विवाहिता के साथ जमकर मारपीट की और फिर उसको घर से निकाल दिया। विवाहिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी चार साल पहले बिजनौर निवासी एक युवक के साथ हुर्इ थी। परिजनों ने शादी में काफी दहेज दिया था। लेकिन उसके पति और ससुराल वाले इतने से खुश नहीं थे। वे लगातार उससे और दहेज की डिमांड कर रहे थे।
ससुराल वाले आए दिन उससे छोटी-छोटी बातों को लेकर मारपीट करते रहते थे। इस बीच उसके पति और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसे घर से निकाल दिया। विवाहिता ने मायके पहुंचकर पति और ससुराल वालों की इस हरकत के बारे में बताया। इस पर परिजन उसे कोतवाली लेकर पहुंचे और पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी से मारपीट पर पति को लिया हिरासत में
दूसरी तरफ एक अन्य मामले में सिडकुल पुलिस ने पत्नी से मारपीट करने वाले पति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। दरअसल, किराए पर रहने वाला एक युवक ने अपनी पत्नी से मारपीट कर दी थी। जिसपर पीड़िता ने पुलिस को पति के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।