Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की के ढंडेरा में सड़क में हुआ जलभराव, बड़े हादसे की आशंका

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jan 2020 11:50 AM (IST)

    रुड़की के ढंडेरा-लक्सर मुख्य मार्ग पर सड़क में हुआ जलभराव कम होने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। लोगों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है।

    रुड़की के ढंडेरा में सड़क में हुआ जलभराव, बड़े हादसे की आशंका

    रुड़की, जेएनएन। ढंडेरा-लक्सर मुख्य मार्ग पर सड़क में हुआ जलभराव कम होने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। जिस कारण यहां से प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में आवाजाही करने वाले लोगों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है। हर दिन कोई न कोई वाहन चालक अनियंत्रित होकर गिर रहा है, लेकिन पानी की निकासी को लेकर प्रशासन और संबंधित विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढंडेरा फाटक के समीप हुए जलभराव को एक महीने से अधिक समय हो गया है। पानी की निकासी की मांग को लेकर पिछले दिनों स्थानीय लोगों ने जलभराव स्थल के समीप धरना दिया। जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कमेटी का गठन करने और मार्च तक जलभराव का समाधान करने का आश्वासन दिया था। एक-दो दिन यहां पर पंप के माध्यम से पानी निकाला गया, लेकिन फिर जिम्मेदार बेसुध हो गए हैं। ऐसे में यहां पर पानी कम होने की बजाए बढ़ता जा रहा है। सड़क तालाब में तब्दील होने के साथ ही क्षतिग्रस्त हो रखी है। जिस वजह से लोगों को यहां से जैसे-तैसे जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें: मांग कम, फिर भी पेयजल आपूर्ति में फूल रहा दम Dehradun News

    उधर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल के अनुसार ढंडेरा-लक्सर मार्ग पर हुए जलभराव की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर बैठक की जाएगी। इसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा।  

    यह भी पढ़ें: खत्म हुआ 19 साल का इंतजार, अस्तित्व में आई उत्तराखंड की जल नीति