Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar में हादसा, होली खेलने के बाद गंगा नहाने जा रहे लोगों से भरा वाहन पलटा; एक मौत

    Haridwar News हरिद्वार में होली के बाद गंगा नहाने जा रहे लोगों से भरा वाहन पलटने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक 11 साल के बालक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sat, 15 Mar 2025 07:43 AM (IST)
    Hero Image
    Haridwar News: हादसे में 11 साल के बालक की मौत. Jagran

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar News: होली खेलने के बाद गंगा नहाने जा रहे ग्रामीणों का लोडर वाहन पलट गया। हादसे में 11 साल के बालक की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। जिनमें दो ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है। उनको हायर सेंटर रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैलेंस बिगड़ने पर पलट गया लोडर वाहन

    पथरी क्षेत्र के रानीमाजरा गांव में शुक्रवार को दिनभर होली खेलने के बाद मेघराज अपने परिवार को लेकर मैक्स वाहन में गंगा नहाने जा रहा था। रास्ते में मेघराज नियंत्रण खो बैठा और बैलेंस बिगड़ने पर लोडर वाहन पलट गया। जिससे चीख पुकार मच गई।

    यह भी पढ़ें- Holi 2025: सदियों पहले मनोरंजन के सीमित साधनों से हुई होली की शुरुआत, वेद, रामायण व महाभारत बने आधार

    हादसे का शिकार वाहन। जागरण

    11 साल के बेटे की मौत, पांच लोग घायल

    सूचना पर फेरूपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में सचिन कुमार के 11 साल के बेटे देव की मौत हो गई। जबकि, सचिन की पत्नी वंदना, रामनिवास की पत्नी पूजा, मेघराज की पत्नी भूमेश और रविंद्र का 13 साल का बेटा आदि व सोनू उर्फ आशीष घायल है। जिला अस्पताल से भूमेश और आदि को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।

    यह भी पढ़ें- देवभूमि में Holi की धूम, हर ओर उड़ रहा गुलाल; ढोल-दमाऊ की थाप पर झूम रहे होल्‍यार- Photos

    पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण होली खेलने के बाद रंग उतारने के लिए गंगा नहाने जा रहे थे। रास्ते में वाहन पलटने से हादसा हुआ है।

    आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

    लक्सर। पुलिस ने नाई की दुकान चलाने वाले युवक के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को वह गांव में अपने घेर से घर जा रही थी कि रास्ते में नाई की दुकान चलाने वाले एक युवक राशिद ने उसे रोक लिया। जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर दुकान के अंदर खींच लिया।

    आरोप है कि युवक ने बुरी नीयत से दुकान का शटर नीचे डालने का प्रयास किया। उसके विरोध करने पर आरोपित ने उसके नाक पर काट लिया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। जिस पर युवक मौके से भाग निकला। लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।