देवभूमि में Holi की धूम, हर ओर उड़ रहा गुलाल; ढोल-दमाऊ की थाप पर झूम रहे होल्यार- Photos
Holi 2025 देवभूमि उत्तराखंड में होली की धूम मची हुई है। हर ओर गुलाल उड़ रहा है। ढोल-दमाऊ की थाप पर होल्यार झूम रहे हैं। वहीं इससे पहले गुरुवार को दून के बाजारों पर होली का खुमार चमर पर रहा। होली से एक दिन पहले बाजारों में खूब खरीदारी हुई। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 14 तो कुछ इलाकों में 15 मार्च को होली का पर्व मनाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, देहरादून। Holi 2025: देवभूमि उत्तराखंड में होली की धूम मची हुई है। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 14 तो कुछ इलाकों में 15 मार्च को होली का पर्व मनाया जा रहा है। हर ओर गुलाल उड़ रहा है। ढोल-दमाऊ की थाप पर होल्यार झूम रहे हैं।
देहरादून सहित उत्तराखंड के सभी शहरों के बाजारों में होली की रौनक है। कहीं पुरुषों की खड़ी होली चल रही है तो कहीं महिलाओं की बैठकी होली जारी है। एक दूसरे के घर जाकर होली की बधाई दी जा रही है। गुझिया की खुशबू से वातावरण महक रहा है।
वहीं इससे पहले गुरुवार को दून के बाजारों पर होली का खुमार चमर पर रहा। होली से ठीक एक दिन पहले बाजारों में खूब खरीदारी हुई। हाेलिका दहन के साथ ही होली की तैयारियों में लोग जुटे रहे और सुबह से ही ज्यादातर बाजारों में खूब रौनक रही।
खासकर हनुमान चौक, झंडा बाजार और धामावाला में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा मोहल्लों के बाजार भी गुलजार रहे। अबीर-गुलाल, मिठाई, चिप्स-पापड़ से लेकर जनरल स्टोर पर भी जमकर खरीदारी होती रही। पलटन बाजार और मोती बाजार में भीड़ सामान्य ही नजर आई।
गुरुवार को होलिका दहन के दिन देहरादून में सुबह से लोग खरीदारी के लिए बाजारों का रुख करते रह। शहर के प्रमुख बाजार सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, हनुमान चौक, धामावाला, दर्शनी गेट, पीपलमंडी, आढ़त बाजार, बैंड बाजार आदि में दिनभर रौनक रही। यहां लोग होली का सामान खरीदते नजर आए। पिचकारी और रंगों की दुकानों पर तो जबरदस्त भीड़ दिखी। इस बार सफेद टी-शर्ट और रंगीन डिजायन के कपड़ों की भी भरमार रही।
इसके अलावा बाजार में होलिका दहन के पूजन का सामान, मिठाइयां, गिफ्ट आइटम, होली का सामान आदि लेने के लिए लोग बाजारों में उमड़े। इधर, ज्यादातर मुख्य मार्गों पर वाहनों का दबाव कम रहा। गली-मोहल्लों में भी दुकानों पर खूब चहल-पहल रही।
इस दौरान सड़कों के किनारे अबीर-गुलाल व पिचकारी की दुकानें सजी रहीं। जनरल स्टोर पर भी गुजिया व अन्य पकवान बनाने का सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ रही। इस बार दुकानों में रंगीन विग, तरह-तरह के मुखौटों की भी भरमार रही। जिन्हें बच्चों ने खूब पसंद किया। रात को शहर के प्रमुख बाजार जल्दी बंद हो गए और आज भी बाजार होली के त्योहार पर बंद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।