Vaishakh Purnima 2025: हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सुरक्षा के भारी इंतजाम; क्या है स्नान की मान्यता
Vaishakh Purnima 2025 पर हरिद्वार के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हरकी पैड़ी पर विशेष रूप से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से पूरे मास के स्नान का फल मिलता है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय किए।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima 2025) पर हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। देशभर से आए श्रद्धालुओं ने पुण्य की कामना के साथ गंगा में डुबकी लगाई। गंगा स्नान का क्रम दिनभर चलता रहा।
पिछले एक सप्ताह के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आई थी, लेकिन सोमवार को वैशाख पूर्णिमा पर यह सन्नाटा टूटा है। अपर बाजार सहित हरकी पैड़ी क्षेत्र में काफी चहल-पहल दिखी।
ज्योतिषविद डॉ भगवती बिजल्वाण ने बताया कि इस बार विशाखा नक्षत्र में वैशाख पूर्णिमा (Vaishakh Purnima 2025) का पर्व आया है। यह नक्षत्र बेहद ही फलदायक है। इस दिन भगवान सत्यनारायण, धर्मराज की पूजा होती है। जबकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख मास में भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।
जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है। इस तिथि को स्नान से पूरे मास में स्नान का फल मिलता है। ऐसी मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा के दिन ही भगवान श्रीकृष्ण ने अपने मित्र सुदामा को बताया था कि वैशाख मास की पूर्णिमा का व्रत करें तो उनकी दरिद्रता और दुख दूर हो जाएगा।
इसके अलावा बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी वैशाख पूर्णिमा को जाना जाता है। भगवान बुद्ध को भगवान विष्णु के नवम अवतार मानते हैं। बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध का अवतरण, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में जाना जाता है।
सुरक्षा के रहे व्यापक प्रबंध
श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए। पूरे मेला क्षेत्र को आठ जोन और 21 सेक्टरों में बांटकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए डाइवर्जन प्लान भी पुलिस ने तैयार किया था। सुरक्षा के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग, निगरानी कैमरे और माइक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से भीड़ नियंत्रण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Vaishakh Purnima 2025: वैशाख पूर्णिमा पर करें अपने पितरों का पिंडदान, जानिए नियम और महत्व
यह भी पढ़ें: Vaishakh Purnima के दिन इस आरती से भगवान विष्णु को करें प्रसन्न, सभी सुखों की होगी प्राप्ति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।