Uttarakhand Nikay Chunav: 'कांग्रेस प्रत्याशी पैसे बांट रहा है' यह सुन पहुंची भीड़, किया ऐसा बवाल बुलानी पड़ी पुलिस
Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Voting कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता की और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। उन पर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने इन आरोपों को निराधार बताया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

संवाद सूत्र, जागरण, लक्सर । कांग्रेस प्रत्याशी एवं नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जगदेव सिंह के साथ कुछ लोगों ने अभद्रता कर दी। साथ ही उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। अभद्रता करने वालों का आरोप था कि मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी ने पैसे बांटे हैं।
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह का कहना है कि पैसे बांटने के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। उधर, मामले को लेकर इंटरनेट मीडिया पर जमकर वीडियो प्रसारित हो रहा है।
बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने उनके वाहन को घेर लिया
लक्सर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जगदेव सिंह नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान से पहले बुधवार रात्रि सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए ताकत झोंकी हुई थी।
इस बीच देर रात कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह अपने वाहन से नगर के आंबेडकर नगर वार्ड में पहुंचे थे। उनके साथ उनके कुछ समर्थक भी थे। वह गाड़ी से उतर रहे थे कि यहां बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने उनके वाहन को घेर लिया। लोगों ने जगदेव सिंह पर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर गाली गलौज व जमकर कहासुनी हुई। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ धक्का मुक्की भी की गई। उनके समर्थकों ने आगे आकर उन्हें किसी तरह बचाया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। कुछ जिम्मेदार लोगों ने बीच बचाव कराया।
.jpg)
कांग्रेस प्रत्याशी के वाहन में जमकर तोड़फोड़
बताया गया है कि उत्तेजित लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी के वाहन में जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों पक्ष मौके से जा चुके थे।
कांग्रेस प्रत्याशी जगदेव सिंह ने बताया कि आंबेडकर नगर वार्ड में कांग्रेस के टिकट पर पूर्व सभासद मंगता हसन सभासद पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। वह चुनाव के संबंध में बातचीत करने के लिए उनके घर जा रहे थे।
इस दौरान विपक्षियों ने उनके वाहन को घेर लिया। उन्होंने उनकी गाड़ी की तलाशी ली। लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला। .jpg)
कहीं शराब, कहीं नकदी तो कहीं आटा व कपड़े बंटने की शिकायतें
हरिद्वार : मतदान से पहले बुधवार की पूरी रात पुलिस कंट्रोल रूम व थाना-कोतवाली के फोन घनघनाते रहे। कहीं शराब, कहीं नकदी, कहीं आटा व कपड़े आदि बंटने की शिकायतों पर पुलिस रात भर दौड़ती रही। रात भर मिली लगभग 150 शिकायतों में से अधिकांश झूठी निकली। जबकि कुछ शिकायतों में कहानी कुछ और निकलकर सामने आई।
मगर रात भर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने पुलिस की नींद उड़ाए रखी। वहीं, प्रत्याशियों ने अपने वोट बैंक में सेंधमारी रोकने के लिए सोने-चांदी की तरह रात भर जागकर पहरा दिया। वोटरों को खुश करने के लिए प्रत्याशी करीब एक महीने से जुटे हुए थे। शराब, खाना, नकदी सहित उनकी हर इच्छा पूरी की गई। मतदान का दिन आते-आते इसमें तेजी आती गई।
ऐनवक्त पर कोई प्रत्याशी ज्यादा लालच देकर या दबाव बनाकर वोटरों में सेंध न लगा ले, बुधवार की रात सभी प्रत्याशी इस चिंता में डूबे रहे। समर्थकों की टोलियां रात भर पहरा देती रही। एक दूसरे की हल्की सी भनक लगने पर तुरंत पुलिस को शिकायतें करते रहे। बुधवार की रात हरिद्वार क्षेत्र में ही 150 से ज्यादा शिकायतें पुलिस को मिली।
कुछ शिकायतों की पड़ताल में सामने आया कि प्रतिद्वंद्वी को पुलिस के चक्कर में उलझाने के बाद प्रत्याशियों ने खुद अपना काम पूरा कर दिया। पुलिस की मजबूरी रही कि शिकायत आने पर उसकी जांच करना जरूरी थी। रात नौ बजे शुरू हुआ शिकायतों का सिलसिला तड़के पांच बजे तक चलता रहा और पुलिस की गाड़ियां इधर से उधर दौड़ती रहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।