Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand News: हरिद्वार में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर पर गोली मारकर पकड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 03:57 AM (IST)

    Uttarakhand News पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने फायरिंग करते हुए बदमाशों को पकड़ लिया है। गोली लगने के बाद एक बदमाश को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

    Hero Image
    Uttarakhand News: हरिद्वार में पुलिस बदमाशों के बीच फायरिंग।

    हरिद्वार, एजेंसी। उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने एक बदमाश को पैर में गोली मारकर पकड़ा है। वहीं एक बदमाश को और पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला

    खबर एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह घटना रात की है। जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया तो उसमें बैठे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।

    हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एक बदमाश को पैर में गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक और बदमाश को पकड़ा गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी योगेंद्र रावत ने बताया कि कुछ बदमाशों की सूचना मिली थी जिसमें हमारी चेकिंग टीम कुआं खेड़ा के पास चेकिंग कर रही थी। एक संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया गया।

    यह भी पढ़ें- UPPCS 2021 Result: यूपी पीसीएस में चमके उत्तराखंड के होनहार, परीक्षा में टाप-10 में रहे राज्य के दो युवा

    Kashipur Firing Case: अब SIT करेगी जांच, 17 सदस्यीय कमेटी बनाई गई, UP व उत्तराखंड पुलिस है आमने-सामने