Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCS 2021 Result: यूपी पीसीएस में चमके उत्तराखंड के होनहार, परीक्षा में टाप-10 में रहे राज्य के दो युवा

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Wed, 19 Oct 2022 09:16 PM (IST)

    UPPCS 2021 Result यूपी-पीसीएस में में उत्तराखंड के युवाओं का डंका बजा है। इस परीक्षा में टाप-10 में उत्‍तराखंड के दो युवा ने जगह बनाई। रुद्रपुर के चंद्रकांत को पांचवां तो दून की मल्लिका को दसवां स्थान पर रहे।

    Hero Image
    रुद्रपुर के चंद्रकांत को पांचवां, तो दून की मल्लिका को दसवां स्थान पर रहे।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: UPPCS 2021 Result: उत्तर प्रदेश की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2021 में उत्तराखंड के युवाओं का डंका बजा है। राज्य के दो युवाओं ने इस परीक्षा में टाप-10 में जगह बनाई है। रुद्रपुर निवासी चंद्रकांत बागोरिया ने पांचवां स्थान हासिल किया है। जबकि दून की बेटी मल्लिका नैन दसवें स्थान पर हैं। कुल 678 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 627 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुद्रपुर के चंद्रकांत प्राप्‍त की पांचवीं रैंक

    ऊधम सिंह नगर निवासी चंद्रकांत बगोरिया ने यूपीपीसीएस 2021 में पांचवीं रैंक हासिल की है। चंद्रकांत ने पहले ही प्रयास में यह सफलता प्राप्‍त की। वह संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा भी दे चुके हैं। वह तीन बार इंटरव्यू तक पहुंचे थे। इस बार उन्‍होंने यूपीपीसीएस में बाजी मार ली है।

    दून की बेटी ने मनवाया लोहा

    दून के रायपुर रोड निवासी मल्लिका नैन ने यूपी-पीसीएस में खुद को साबित कर दिखाया है। वह अब उप जिलाधिकारी बनने की राह पर हैं। मल्लिका ने बताया कि उनके पिता राजेंद्र कुमार व्यवसायी हैं। वह काफी छोटी थीं, जब मां सुधा का देहांत हो गया।

    एमए अर्थशास्त्र व बीएड किया

    पिता ने उनकी हर ख्वाहिश का सम्मान किया और पिता के साथ-साथ मां की भी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने ही तमाम चुनौतियों व विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आगे बढ़ना सिखाया। मल्लिका ने वर्ष 2011 में ब्रुकलिन स्कूल से 86 प्रतिशत अंक के साथ बारहवीं की। इसके बाद एमए अर्थशास्त्र व बीएड भी किया। वहीं, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा भी वह पास कर चुकी हैं।

    यह भी पढ़ें: UPPSC PCS Result: पीसीएस का अंतिम परिणाम जारी, वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकेंगे

    दूसरे प्रयास में मिली सफलता

    यूपी-पीसीएस में उनका यह दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में वह सफल नहीं हुई थी। पर असफलता से सीख लेकर आगे बढ़ी और इस बार टाप-10 में जगह बनाई। उनकी छोटी बहन शिवांगी ने हाल ही में एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा पास की है।

    यह भी पढ़ें: UPPCS 2021 Result : उत्तराखंड के चंद्रकांत ने पहले प्रयास में UPPCS में मारी बाजी, मिली 5वीं रैंक