Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand में कनेक्शन काटने का बना रिकॉर्ड, एक ही दिन में काट दी इस शहर के 4383 बकायेदारों की बिजली

    UPCL ऊर्जा निगम की ओर से अब बकाया वसूली को लेकर पूरा जोर दिया जा रहा है। उत्तराखंड में ऊर्जा निगम ने एक दिन में 4383 बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटकर रिकॉर्ड बनाया है। रामनगर सिविल लाइंस और भगवानपुर में सबसे ज्यादा कनेक्शन काटे गए। निगम ने बुधवार को तीन करोड़ रुपये का राजस्व भी वसूल किया। बकाया वसूली के लिए निगम की ओर से सख्ती बरती जा रही है।

    By Raman kumar Edited By: Nirmala Bohra Updated: Wed, 19 Feb 2025 03:48 PM (IST)
    Hero Image
    UPCL: ऊर्जा निगम की 40 टीमों ने एक दिन में 4383 बकायेदारों के कनेक्शन काटकर रिकॉर्ड बनाया। जागरण

    जागरण संवाददाता, रुड़की। UPCL: शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक ऊर्जा निगम की 40 टीमों ने एक दिन में 4383 बकायेदारों के कनेक्शन काटकर रिकॉर्ड बनाया है। शहर के रामनगर डिवीजन में सबसे अधिक कनेक्शन कटे हैं। इसके अलावा सिविल लाइंस एवं भगवानपुर में भी कनेक्शन काटे गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को निगम की ओर से तीन करेाड़ रुपये का राजस्व भी वसूल किया गया है। दिन भर निगम के दफ्तरों में बकायेदारों की भीड़ लगी रही।

    ऊर्जा निगम की ओर से अब बकाया वसूली को लेकर पूरा जोर दिया जा रहा है। शासन स्तर तक इस संबंध में मॉनीटरिंग की जा रही है। रुड़की मंडल के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार शर्मा ने इस संबंध में सख्त निर्देश दिए कि बकाया वसूली में जो भी पिछड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड का मेरु पर्वत... जो सुनाता है कत्यूरी शासक, मल्ल व चंद राजवंश की गौरवगाथा

    सुबह सात बजे से ही बकायेदारों की बिजली गुल करने में जुटी रही टीम

    साथ ही उन्होंने बकासा वसूली में पिछड़ने वाले सब डिवीजन के एसडीओ का जवाब तलब भी किया है। निगम की सख्ती के चलते 40 अवर अभियंताओं के नेतृत्व में बकायेदारों के कनेक्शन काटने काे लेकर अभियान चलाया गया। निगम की टीम सुबह सात बजे से ही बकायेदारों की बिजली गुल करने में जुटी रही।

    बकायेदारों की बिजली काटती ऊर्जा निगम की टीम। साभार निगम

    रामनगर डिवीजन में सबसे अधिक कनेक्शन काटे गए। कनेक्शन कटने के साथ ही बकायेदारा पहले तो अधिशासी अभियंता रामनगर के कार्यालय पर पहुंच गए। उन्होंने कनेक्शन जुड़वाने के लिए कहा। यहां पर अधिशासी अभियंता अनूप कुमार सैनी ने पूरा राजस्व जमा करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ने की बात कही। जिस पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रही।

    वहीं सिविल लाइंस में शेरपुर, माजरा के अलावा कई अन्य गांव की भी बिजली काटी गई है। अधीक्षण अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सभी को सख्त हिदायत दी गई है कि सभी को इस माह में लक्ष्य को पूरा करना है। यदि लक्ष्य से पिछड़े तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Delhi-Dehradun Expressway पर बड़ा अपडेट, एलिवेटेड रोड खुलने के लिए अब और करना होगा इंतजार

    जनवरी में काटी गई 15 सौ से अधिक आरसी

    रुड़की: लंबे समय से ऊर्जा निगम का बकाया नहीं दे रहे बकायेदारों के कनेक्शन काटने के साथ ही ऊर्जा निगम की ओर से उनकी आरसी काट दी गई है। जनवरी माह में रुड़की मंडल में करीब 15 सौ अारसी काटकर राजस्व वसूली के लिए जिलाधिकारी कार्यालय को भेज दी गई है। वहीं फरवरी माह में भी निगम राजस्व नहीं देने वालों की आरसी भेजने की तैयारी कर रहा है।

    रात में चोरी छिपे जला रहे बिजली

    रुड़की: ऊर्जा निगम की ओर से दिन के समय बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए जा रहे हैं लेकिन रात में कुछ लोग चोरी छिपे चोरी की बिजली से घर को रोशन कर रहे हैं। कलियर, रामनगर, सलेमपुर, सफरपुर, लाठरदेवा आदि स्थानों पर इस तरह के मामले मिले हैं।

    इसको लेकर सभी अवर अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वह काटे गए बिजली के कनेक्शन की मॉनीटरिंग करें और उसकी वीडियोग्राफी कर ले। ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ ऊर्जा निगम की ओर से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।