Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    TV एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हरिद्वार में गंगा में लगाई डुबकी, बोले- यहां पहुंचकर वाकई मिली बहुत शांति

    By Shailedra GodiyalEdited By: Sunil Negi
    Updated: Sat, 03 Jan 2026 05:17 PM (IST)

    टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने पौष पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर गंगा में पवित्र स्नान किया। उन्होंने बताया कि निजी कार्य से देहरादून ...और पढ़ें

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर शनिवार से माघ स्नान की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर मशहूर टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया।

    ऋषिकेश क्रिएटिव प्रोडक्शन के आनर चिन्मय पंडित के साथ हरिद्वार पहुंचे अर्जुन बिजलानी ने बताया कि वह निजी कार्य से देहरादून आए थे। शनिवार शाम उनकी फ्लाइट थी और समय मिलने पर बातचीत के दौरान गंगा स्नान का कार्यक्रम बना।

    Arjun Bijlani  actor

    अर्जुन बिजलानी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इससे पहले बनारस में शूटिंग के दौरान गंगा दशहरा के दिन भी उन्हें गंगा स्नान का अवसर मिला था। उन्होंने कहा कि पौष पूर्णिमा जैसे पावन दिन पर मां गंगा में स्नान कर उन्हें विशेष शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हुआ।

    _actor Arjun Bijlani

    टीवी अभिनेता ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि सभी को जीवन में एक बार विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर अवश्य आना चाहिए। यहां आकर मन को अद्भुत शांति मिलती है। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के सचिव उज्ज्वल पंडित ने अर्जुन बिजलानी को रुद्राक्ष माला पहनाकर सम्मानित किया।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की वादियों में डैशिंग अंदाज में नजर आए ऋतिक रोशन, इस प्रसिद्ध मंदिर में जाकर लिया आशीर्वाद