Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड की वादियों में डैशिंग अंदाज में नजर आए ऋतिक रोशन, इस प्रसिद्ध मंदिर में जाकर लिया आशीर्वाद

    Updated: Fri, 19 Dec 2025 10:51 PM (IST)

    बालीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों उत्तराखंड में हैं। उन्होंने देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित सिद्धपीठ संतला देवी मंदिर के दर्शन किए और मंदिर की पहाड़ियो ...और पढ़ें

    Hero Image

    उत्तराखंड पहुंचे बालीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: बालीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इन दिनों उत्तराखंड में गुनगुनी धूप का आनंद ले रहे हैं। मंगलवार और गुरुवार को उन्होंने देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित सिद्धपीठ संतला देवी मंदिर के दर्शन किए।

    मंदिर की पहाड़ियों पर ट्रेकिंग भी की। इसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया पर भी साझा की, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

    इंटरनेट मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में ऋतिक कैजुअल ट्रेकिंग आउटफिट, बैकपैक और ट्रेकिंग स्टिक के साथ दिखाई दे रहे हैं।

    hrithik roshan  2

    मंगलवार और गुरुवार दोनों दिन उन्होंने संतला देवी मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान वहां कई भक्तों के साथ फोटो खिंचवाई।

    मंदिर के पंडित सुमित शर्मा ने बताया कि वह पाठ में बैठे थे। इस दौरान कई भक्त तिलक लगाने के लिए आ रहे थे। उनके बीच ऋतिक रोशन पहुंचे और तिलक लगाकर चले गए। उस दौरान तो पता नहीं चला, लेकिन बाद में पता चला कि वे यहां आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    hrithik roshan  3

    वहीं, इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही उनकी तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कोई उन्हें फिटनेस आइकन बता रहा तो कई उत्तराखंड की खूबसूरती के साथ उनकी भी सराहना कर रहे हैं।

    hrithik roshan  4

    हालांकि, वे देहरादून में कहां ठहरे हैं इस बारे में अभी किसी को पता नहीं चल पाया है। जब से इंटरनेट मीडिया पर उनकी तस्वीरें प्रसारित हुईं दून के प्रसंशक उनकी झलक पाने के लिए बेताब हैं।

    यह भी पढ़ें- सुपरस्टार Dharmendra की 'इक्कीस' में लाहौर एयरपोर्ट बना था लखनऊ का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान

    यह भी पढ़ें- स्मार्ट किलर फिल्म से बालीवुड में पदार्पण कर रहे है उत्तरकाशी के दुर्गेश नौटियाल