Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक लूट की कोशिश, ऐसे हत्थे चढ़ा आरोपित

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 01 Feb 2019 06:53 PM (IST)

    रुड़की में एक दुकान पर लूट की घटना को अंजाम देने आए एक युवक को दुकानदारों ने धर दबोचा। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।

    आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक लूट की कोशिश, ऐसे हत्थे चढ़ा आरोपित

    रुड़की, जेएनएन। सामान खरीदने के बहाने एक दुकान पर आए बदमाश ने दुकानदार की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर लूट की कोशिश की। शोर मचाने पर पड़ोसी दुकानदारों ने आरोपित को दबोच लिया। आरोपित के बैग से एक धारदार हथियार भी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपित अपने को बचाने के लिए हथियार लेकर आया था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के सोलानीपुरम कॉलोनी निवासी रजनीश गिरी की हरिद्वार रोड पर मैथोडिस्ट कॉलेज के पास लाइट हाऊस के नाम से इलेक्ट्रिक सामान की दुकान है। दोपहर रजनीश अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान एक युवक बिजली का सामान लेने आया। युवक के पास एक बैग भी था। युवक ने आते ही सामान निकलवाना शुरू कर दिया। दुकानदार उसे सामान दिखाने में व्यस्त हो गया। इसी बीच आरोपित ने अपनी जेब में रखा मिर्ची पाउडर निकालकर दुकानदार की आंखों में झोंक दिया। इसके बाद आरोपित ने गल्ले में रखी करीब डेढ़ लाख की रकम लूटने की कोशिश की। इसपर दुकानदार ने शोर मचा दिया और बाहर की तरफ भागकर आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया। 

    इसी बीच आसपास के दुकानदार भी मामला समझ गए और घेराबंदी कर आरोपित को धर दबोचा। दुकानदारों ने आरोपित की जमकर धुनाई की। इसके बाद वे आरोपित को लेकर सिविललाइंस कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने आरोपित के पास मिले बैग की जांच की तो उसके अंदर धारदार हथियार बरामद हुआ। 

    दुकानदार रजनीश गिरी ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी। सिविललाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर पुलिस को मिली है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर रही है।

    पहले भी मिर्ची झोंक कर हो चुकी है लूट

    आंखों में मिर्ची पाडडर झोंक कर लूट करने की घटना पहले भी हो चुकी है। पिछले साल सितंबर माह में  झबरेड़ा क्षेत्र में ऊर्जा निगम के कैशियर की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर बदमाशों ने डेढ़ लाख की रकम लूट ली थी। लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस आज तक नहीं पकड़ पाई। यह मामला पुलिस की फाइलों में दब गया है। 

    यह भी पढ़ें: विदेशों में ठगी करने वाले कॉल सेंटरों के संचालकों के करीब पहुंची पुलिस

    यह भी पढ़ें: कॉल सेंटरों से विदेशों में करते थे ठगी, एफबीआइ और कनाडा पुलिस ने पकड़वाया

    यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा कर कार बेचने वाले तीन शातिरों को पुलिस ने दबोचा