ट्रेन से टकराए युवती और बच्ची, एक की मौत; दूसरी गंभीर
रेलवे लाइन पार करते हुए एक युवती और बच्ची को ट्रेन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवती ने तो दम तोड़ दिया। जबकि बच्ची की हालत गंभीर है। ...और पढ़ें

हरिद्वार, [जेएनएन]: रेलवे लाइन पार कर रही युवती और बच्ची को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार में टिबड़ी रेलवे फाटक के पास एक युवती (करीब 37 वर्ष) और एक बच्ची (करीब 9 वर्ष) रेलवे लाइन पार कर रही थी। इसी दौरान मालगाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी।
पढ़ें: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मातम
टक्कर लगते ही दोनों रेलवे ट्रैक पर गिर गए। दोनों को 108 की मदद से गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती किया गया। जहां डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जबकि बच्ची की हालत को गंभीर देखते हुए देहरादून रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार, अभी दोनों की पहचान नहीं हुई है। हादसा कैसे हुआ, इस बात को लेकर भी प्रत्यक्षदर्शियों में मतभेद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।