25 लाख की लॉटरी निकलने का झांसा देकर किसान से ठगे 84 हजार रुपये
हरिद्वार में किसान से लॉटरी निकलने का झांसा देकर 84 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रुड़की, जेएनएन। एक किसान को लॉटरी निकलने का झांसा देकर उससे 84 हजार रुपये ठग लिए। ठगी की यह रकम आरोपित ने अलग-अलग दिनों में खाते में जमा कराई थी। आरोपित फोन कर अब भी दस हजार की रकम मांग रहा है। पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांशीपुर गांव निवासी आसमोहम्मद किसान है। उसके पास कुछ दिन पहले एक फोन आया था। फोन करने वाले ने उसे बताया कि उनकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। इसकी रकम भेजने के लिए उन्हें कुछ रकम खाते में जमा करानी होगी। इन औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही उसके खाते में लॉटरी की रकम भेजी जाएगी। आरोपित ने उसे बैंक का खाता नंबर भी दिया।
पीड़ित ने उसी दिन क्षेत्र के सलेमपुर स्थित एक नेट कैफे से उसके खाते में ऑनलाइन 10 हजार की रकम जमा करा दी। इसके बाद भी आरोपित बहाना बनाकर खाते में रकम जमा कराता रहा। किसान से 84 हजार रुपये लेने के बाद भी लॉटरी की रकम नहीं मिली। सोमवार को उसके मोबाइल पर फिर फोन आया और उसे लॉटरी की रकम भेजने के लिए दस हजार रुपये और मांगे।
जब किसान ने रकम देने से मना किया तो वह अभद्रता करने लगा। किसान ने गंगनहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की तहरीर दी है। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि आरोपित अभी भी किसान को फोन कर ठगी का प्रयास कर रहा है। आरोपित नेट कॉलिंग कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।