Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंधक संपत्ति बेच जीजा को लगाया 22 लाख का चूना Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Mon, 22 Jul 2019 09:14 AM (IST)

    दून में एक साले ने जमीन फर्जीवाड़ा कर जीजा को 22 लाख रुपये का चूना लगा दिया। जमीन की रजिस्ट्री कराने पर पता चला कि जमीन इंडिया बुल्स से लिए गए लोन में बंधक है।

    बंधक संपत्ति बेच जीजा को लगाया 22 लाख का चूना Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। सगे साले ने जमीन फर्जीवाड़ा कर जीजा को 22 लाख रुपये का चूना लगा दिया। जमीन की रजिस्ट्री कराने पर पता चला कि जमीन पहले से इंडिया बुल्स से लिए गए दो करोड़ लोन में बंधक है। डालनवाला पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर विक्रेता और गवाहों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमन विहार निवासी अंकित जैन ने पुलिस को तहरीर दी कि रेसकोर्स निवासी मिक्की सिंह उर्फ परमवीर सिंह उनका सगा साला है। अंकित को किसी ने बताया कि उनका साला रेसकोर्स स्थित एक प्रॉपर्टी बेच रहा है। इस प्रॉपर्टी में दो दुकानें भी बनी हुई हैं। इस पर उन्होंने अपने साले मिक्की से मिलकर प्रॉपर्टी खरीदने की इच्छा जताई। जिस पर मिक्की ने प्रॉपर्टी के कागजात उन्हें दिखाए। कहा कि संपत्ति साफ-सुथरी है। जमीन की बात आगे बढ़ी तो मिक्की ने अपने दोस्त कुलविंदर सिंह और जसजीत सिंह के समक्ष संपत्ति की कीमत पहले तीन करोड़ बताई। 

    काफी मोलभाव हुआ तो सौदा दो करोड़ 48 लाख में तय कर लिया। इस पर मिक्की सिंह को रजिस्ट्री कराने के लिए कहा गया। मगर, मिक्की ने रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में ज्यादा खर्चा आने बात कही। इसके बाद तीन किश्त में मिक्की ने अंकित जैन से 22 लाख रुपये ले लिए। रकम लेते वक्त मिक्की सिंह ने गवाहों के रूप में कुलविंदर सिंह व जसमीत सिंह को पेश किया। आरोप है कि 22 लाख रुपये लेने के बाद मिक्की सिंह फिर पैसों की मांग करने लगे।

    जिस पर पीड़ित ने कहा कि पहले रजिस्ट्री कराओ फिर पूरा पैसा ले लेना। इससे मिक्की नाराज हो गया। कुछ दिन बाद पीड़ित अपने पार्टनर के साथ मिक्की सिंह और कुलविंदर सिंह के पास गया। जहां दोनों ने गाली-गलौज कर उसे धमकाया। इस बीच पीड़ित को प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी मिली कि इस पर पहले से ही दो करोड़ का लोन लिया गया है। डालनवाला इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि अंकित जैन की तहरीर पर आरोपित मिक्की सिंह, कुलविंदर सिंह एवं जसमीत सिंह के खिलाफ ठगी, अमानत में ख्यानत और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें: एसएससी की परीक्षा में हुआ फर्जीवाड़ा, 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज

    यह भी पढ़ें: हेली टिकट की कालाबाजारी में हरिद्वार का होटल मैनेजर गिरफ्तार