Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किटी के नाम पर तीन करोड़ रुपये ठगे, तीन पर मुकदमा दर्ज Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Mon, 22 Jul 2019 11:48 AM (IST)

    देहरादून में एक हार्डवेयर व्यापारी ने महिला समेत तीन लोगों के साथ मिलकर दर्जनों लोगों से तीन करोड़ की ठगी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    किटी के नाम पर तीन करोड़ रुपये ठगे, तीन पर मुकदमा दर्ज Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। राजधानी में किटी पार्टी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का खेल जारी है। ताजा मामला कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। यहां राजा रोड पर हार्डवेयर व्यापारी ने महिला समेत तीन लोगों के साथ मिलकर दर्जनों लोगों से तीन करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने तहरीर मिलने पर तीनों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी में गिरोह बनाकर ठगी का कारोबार चल रहा है। पैसे के लालच में लोग कमाई की रकम भी गवां रहे हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला कोतवाली क्षेत्र में प्रकाश में आया है। यहां कौलागढ़ कैंट निवासी राजीव मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी कि राजा रोड पर संजीव हार्डवेयर की दुकान चलाने वाले संजीव गिरोटी और जगदीश गिरोटी ने शहर के 40 से ज्यादा लोगों से 21-21 हजार रुपये प्रति माह किटी कमेटी के नाम पर जमा कराए। आरोपितों ने गीता धवन नाम की महिला को भी शामिल किया और उसे लोगों को किटी से जोड़ने का जिम्मा सौंपा। 

    आरोप है कि हर माह किटी की रकम लेने के बाद किसी को भी पैसा वापस नहीं किया गया। रकम वापस मांगने गए लोगों को आरोपितों ने रकम देने से साफ इन्कार कर दिया। आरोप है कि कई लोगों को धमकी भी दी गई। जब बड़ी संख्या में लोग रकम वापस करने का दबाव बनाने लगे तो आरोपित संजीव दून छोड़कर फरार हो गया। कई दिनों से उसका फोन भी स्विच ऑफ है। शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी ने बताया कि तहरीर मिलने पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ितों से रकम जमा करने समेत अन्य दस्तावेज मांगे गए हैं।

     हर तहरीर पर दर्ज हो मुकदमा 

    शहर में किटी पार्टी के नाम पर हजारों की संख्या में लोगों के साथ ठगी हुई है। इस मामले में मोटी रकम गवांने के बाद लोग पुलिस थानों के चक्कर काट रहे हैं। शनिवार को कुछ महिलाओं ने पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार से मुलाकात की। महिलाओं ने कहा कि पुलिस इस मामले में एक ही मुकदमा दर्ज कर रही है। जबकि पीड़ितों की संख्या हजारों में है। डीजी ने सभी थानों को निर्देश दिए कि हर तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाएं।

    यह भी पढ़ें: बंधक संपत्ति बेच जीजा को लगाया 22 लाख का चूना Dehradun News

    यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर मां और बेटी ने युवक से ठगे डेढ़ लाख रुपये