Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांसे में लेकर जाना ओटीपी नंबर, फिर खाते से साफ की इतनी रकम; जानिए

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2019 07:05 PM (IST)

    एक युवक के खाते से ठग ने 75 हजार रुपये की रकम साफ कर दी। ठग ने ओटीपी पूछकर खाते से यह रकम निकाली थी।

    झांसे में लेकर जाना ओटीपी नंबर, फिर खाते से साफ की इतनी रकम; जानिए

    रुड़की, जेएनएन। आदर्शनगर निवासी एक युवक के खाते से ठग ने 75 हजार रुपये की रकम साफ कर दी। ठग ने ओटीपी पूछकर खाते से यह रकम निकाली थी। फिलहाल, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के आदर्शनगर निवासी मदन कुमार का शहर के एक बैंक में खाता है। उन्होंने बैंक से क्रेडिट कार्ड भी ले रखा है। कुछ दिन पहले उनके कार्ड से कुछ लेनदेन हुआ था। इस लेनदेन में कुछ गडबड़ी हुई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने बैंक अधिकारियों को ईमेल भेजकर की थी। सोमवार को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह बैंक का अधिकारी बोल रहा है। उसने बताया कि उन्होंने लेनदेन की शिकायत के लिए बैंक के मुख्यालय को कोई ईमेल भेजा था।

    उसने मदन कुमार को उनके बैंक खाता नंबर और अन्य जानकारी भी फोन पर बता दी। बैंक खाते से जुड़ी जानकारी देने पर मदन कुमार को उस पर विश्वास हो गया। बैंक अधिकारी बने आरोपित ने उन्हें बताया कि वह उनके लेनदेन में हुई गड़बड़ी को ठीक कर रहे है। इसके लिए उन्हें मोबाइल में आए ओटीपी नंबर बताना होगा। उसकी बातों में आकर मदन ने ओटीपी नंबर बता दिया। यह नंबर बताते ही उनके खाते से रकम साफ हो गई। मोबाइल पर खाते से रकम की निकासी का मैसेज आते ही उनके होश उड़ गए। आननफानन में उन्होंने सिविललाइंस कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। एसआइ बारू सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    रिटायर्ड दारोगा को लगाई 20 लाख की चपत

    मंगलौर क्षेत्र के रिटायर्ड दारोगा को एक कारोबारी ने 20 लाख की चपत लगा दी। सोमवार को   सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर पुलिस को दी गई शिकायत में मन्नाखेड़ी निवासी महेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि वह उप्र का रिटायर्ड दारोगा है। उन्होंने बताया कि साउथ  सिविललाइंस निवासी एक कारोबारी से उनकी अच्छी जान पहचान थी।

    यह भी पढ़ें: तीन शातिर ठग गिरफ्तार, दो सौ एटीएम कार्ड बरामद Dehradun News

    उसने कारोबार के लिए उनसे 20 लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन अब वह रकम वापस नहीं कर रहा है। रिटायर्ड दारोगा ने आरोप लगाया कि कारोबारी अब उनका फोन भी नहीं उठा रहा। एसआइ बारू सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है। जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: किटी संचालिका ने आधा दर्जन महिलाओं के 19 लाख हड़पे Dehradun News