Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की मौत

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sun, 13 Nov 2016 06:05 AM (IST)

    हरिद्वार के कलियर क्षेत्र में बस की टक्‍कर से बाइक सवार इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की मौत हो गई। बस चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

    कलियर, [जेएनएन]: इमलीखेड़ा-रुड़की मार्ग पर एक निजी बस की टक्कर लगने से बाइक सवार इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की मौत हो गई। दो छात्रों की मौके पर मौत हुई, जबकि एक छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बस चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया।

    कलियर थानाक्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव में फॉनिक्स इंजीनियरिंग कॉलेज है। कॉलेज में अभिषेक (21 वर्ष) पुत्र संतराम निवासी मेहवड़ कला थाना कलियर, रणविजय (19 वर्ष) पुत्र कुंवरपाल निवासी आइआरआइ कॉलोनी रुड़की तथा परवेश (19 वर्ष) पुत्र तेजपाल निवासी सैनिक कॉलोनी सिविल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-कैंटर की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्र की मौत

    तीनों शुक्रवार शाम करीब पांच बजे एक ही बाइक पर सवार होकर कॉलेज से घर आ रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक भगवानपुर-कलियर मार्ग पर स्वदेशी आयुर्वेदिक फैक्ट्री के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रणविजय और अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परवेश गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन इससे पहले ही चालक बस को घटनास्थल पर छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

    पढ़ें-ट्रक ने बाइक पर मारी टक्कर, महिला की मौत


    सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल परवेज को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। सिविल अस्पताल में उसकी हालत गंभीर होते देख उसे उसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

    पढ़ें:-चमोली में मैक्स खाई में गिरी, मां और बच्चे की मौत, आठ घायल

    पढ़ें-सड़क हादसे में एक मौत, दो घायल; रात भर पड़े रहे खाई में