Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीओ के घर का ताला तोड़ उड़ाए लाखों की नगदी और जेवरात

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 21 Nov 2019 07:47 PM (IST)

    एसडीओ के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने दस हजार की नगदी व सोने की दो अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया।

    एसडीओ के घर का ताला तोड़ उड़ाए लाखों की नगदी और जेवरात

    हरिद्वार, जेएनएन। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने दस हजार की नगदी व सोने की दो अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। घर से एलईडी और अन्य सामान भी चोर ले गए। गुरुवार सुबह घर का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग में एसडीओ निर्देश कुमार का परिवार प्रोजेक्ट कॉलोनी मायापुर में रहता है। दो दिन पहले परिवार शादी में सहारनपुर गया था। घर में ताला लगा हुआ था। गुरुवार की सुबह आस-पास के लोगों ने घर का ताला टूटा देखा। सूचना पर मायापुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। घर से 10 हजार की नगदी, दो सोने की अंगूठी और एलईडी टीवी समेत अन्य सामान गायब मिला है। मायापुर चौकी प्रभारी कुंवरराम आर्य ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। घटना में आस पास के किसी चोर का हाथ हो सकता है। उसे जल्द ही ढूंढ निकाला जाएगा।

    संदिग्ध पकड़े, सहारनपुर पुलिस ने भी की पूछताछ

    ज्वालापुर में पिछले दिनों हुई चोरी की अलग-अलग घटनाओं के मामले में पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस बीच सहारनपुर से भी एक पुलिस टीम ने हरिद्वार आकर संदिग्धों से पूछताछ की। जल्द ही कुछ घटनाओं का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

    ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की आर्यनगर कॉलोनी में मकान मालिक सीआईएसएफ अधिकारी व किराएदार महिला बैंक अधिकारी के घर से चोरों ने लाखों की नगदी व जेवरात चोरी कर लिए थे। चंद्राचार्य चौक के पास कंपयूटर शोरूम में भी चोरी की घटना हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए सहारनपुर के कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

    यह भी पढ़ें: सेना के हवलदार के घर चोरी, पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा Dehradun News

    पुलिस व सीआईयू की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं सहारनपुर की सदर कोतवाली में तैनात दारोगा अनिल कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ज्वालापुर कोतवाली पहुंची और संदिग्धों से पूछताछ की। ज्वालापुर कोतवाल योगेश सिंह देव ने बताया कि चोरी के मामलों में छानबीन चल रही है। जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: पुलिस ने चोरी के ट्रक के साथ चालक को किया गिरफ्तार, सामान बरामद Dehradun News