हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, तोड़ी कालोनी की दीवार
कनखल थाना अंतर्गत मिस्सरपुर गांव के समीप हाथियों से झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान एक दीवार तोड़कर हाथियों का झुंड कालोनी में घुस गया। ऐसे में लोगों ने घर में दुबककर जान बचाई।
हरिद्वार, [जेएनएन]: कनखल थाना अंतर्गत मिस्सरपुर गांव के समीप हाथियों से झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान एक दीवार तोड़कर हाथियों का झुंड कालोनी में घुस गया। ऐसे में लोगों ने घर में दुबककर जान बचाई।
जानकारी के अनुसार हाथियों के झुंड ने गांव मिस्सरपुर में फसल रौंद डाली। साथ ही देर रात गांव के समीप एक कालोनी में हाथियों ने दीवार को तोड़ दिया और कालोनी में घुस गए। इस दौरान कालोनीवासी व आसपास के कुछ ग्रामीण घरो के बाहर टहल रहे थे। अचानक हाथियों को देख वे भाग खड़े हुए।
पढ़ें-पथरी क्षेत्र में हाथियों का उत्पात, रौंद डाली फसल
कुछ साहसी ग्रामीणों ने घर से बाहर निकलकर आग जलाई और हाथियों को भगाने का प्रयास किया। इसकी सुचना ग्रामीणों ने रात ही वन विभाग को दी, लेकिन वहां से कोई नहीं पहुंचा।
पढ़ें:-हरिद्वार में किसान के पीछे दौड़े हाथी, भागकर बचाई जान
ग्रामीणों का कहना है कि हाथी आएदिन आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं। इन्हें रोकने के लिए वन विभाग कोई ठोस कदम नही उठा रहा है ।
पढ़ें:-राजाजी पार्क से निकलकर सड़क पर धमका हाथी, लगा जाम
ग्रामीणों ने हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को सुचना दी। मौके पर पहुंचे विधायक ने किसानों और ग्रामीणों के नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।
पढ़ें-हौज में गिरा हाथी का बच्चा, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।