कारोबारी फंसे थे लॉकडाउन में, चोरों ने मकान का ताला तोड़ उड़ाया माल Haridwar News
मालवीय चौक के पास एक कारोबारी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवरात समेत हजारों का माल साफ कर दिया। कारोबारी लॉकडाउन के चलते उप्र के सरसावा में फंसे हुए थे।
रुड़की, जेएनएन। मालवीय चौक के पास एक कारोबारी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी और जेवरात समेत हजारों का माल साफ कर दिया। कारोबारी करीब एक माह से लॉकडाउन के चलते उप्र के सरसावा में फंसे हुए थे। इस मामले में नौकर पर शक जताया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मालवीय चौक के निकट स्पेयर पार्ट्स कारोबारी निशांत चौहान का मकान है। मकान के नीचे ही उनका स्पेयर पार्ट्स का गोदाम भी है। वह सेना में स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई करते हैं। 21 मार्च को वह उप्र के सहारनपुर जिले के सरसावा गए थे।
22 मार्च को जनता कर्फ्यू तथा 23 मार्च को लॉकडाउन के चलते वह सरसावा में ही फंस गए। उन्होंने अपने मकान की चाबी एक रिश्तेदार को दे रखी थी। रिश्तेदार भी समय-समय पर आकर उनके मकान की देखरेख कर रहे थे। अब वह उप्र प्रशासन से अनुमति लेकर घर लौटे।
मकान के मुख्यगेट का ताला खोलकर जैसे ही वह अंदर गए तो कमरों का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर आलमारी का भी लॉक टूटा मिला। आलमारी में रखी 10 हजार की नकदी और जेवरात गायब मिले। बाद में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: झबरेड़ा क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूट का पटाक्षेप, दो बदमाश गिरफ्तार Haridwar News
चांदी के बर्तन चोरी
सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में एक सर्राफ की दुकान से चोर ने चांदी के बर्तनों पर हाथ साफ कर दिया। देर रात गश्त के दौरान सिडकुल थाने की एक पुलिस टीम ब्रह्मपुरी पहुंची। पुलिस ने सर्राफ की दुकान का शटर खुला देखा तो होश उड़ गए। पुलिस ने शटर उठाकर देखा तो अंदर कोई नहीं था। पुलिस की सूचना पर दुकान मालिक अमित वर्मा मौके पर पहुंच गया। उसने दुकान का सामान चेक कर पुलिस को बताया कि चांदी के बर्तन गायब हैं। उसका कहना था कि वह अधिकांश सामान अपने साथ घर ले गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।