विधायक के पूर्व सचिव के पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े लूट, नकदी और मोबाइल लूटे
बाइक पर सवार तीन बेखौफ बदमाशों ने लॉकडाउन में दिनदहाड़े रुड़की विधायक के पूर्व सचिव के पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर 55 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल लूट लिए।
रुड़की, जेएनएन। बेखौफ बदमाशों ने लॉकडाउन में दिनदहाड़े रुड़की विधायक के पूर्व सचिव के पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर 55 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल लूट लिए। एक ही बाइक पर सवार तीनों बदमाश हथियारों से लैस थे। लूट की वारदात से पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वारदात के बाद एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
रुड़की के नंद विहार कॉलोनी निवासी विक्रांत त्यागी रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के पूर्व सचिव थे। झबरेड़ा क्षेत्र में इकबालपुर रोड पर उनका विक्रांत एंड कार्तिक फिलिंग स्टेशन के नाम से पेट्रोल पंप है। दोपहर बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे। तीनों ने अपने चेहरे पर गमछा बांध रखा था।
इससे पहले कि वहां मौजूद सेल्समैन नाथीराम निवासी मुकंदपुर, जिला सहारनपुर और हर्षित निवासी खजूरी कुछ समझ पाते, बदमाशों ने तमंचे तान दिए। बदमाशों ने उनके पास मौजूद करीब 55 हजार की नकदी के साथ उनके मोबाइल भी लूट लिए। लूट की सूचना पर एसएसपी डी. सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएसपी ने एसएपी देहात एसके सिंह को शीघ्र ही बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
आखिर पुलिस मुस्तैदी में कहां हुई चूक
प्रदेश में इस समय लॉकडाउन के चलते पूरे जिले की सीमाएं सील हैं। दूसरे प्रदेश का कोई व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता। यहां तक कि आम आदमी को घर से निकलते ही पुलिस दबोच लेती है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती है। लॉकडाउन के दौरान लोगों पर सख्ती दिखाते हुए कभी पुलिस उन्हें मुर्गा बना देती है तो कभी डंडे से उनकी पिटाई भी कर देती है।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पुलिस के चक्रव्यूह को भेदकर कैसे लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने झबरेड़ा थाने और इकबालपुर पुलिस चौकी से महज तीन किमी दूर पेट्रोल पंप पर वारदात की। इससे पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठने लाजिमी हैं।
दिनदहाड़े हुई वारदात ने झबरेड़ा पुलिस की सुरक्षा दावों की पोल खोल कर रख दी है। इससे पहले भगवानपुर कस्बे में भी एक सब्जी कारोबारी से लूट का प्रयास हुआ था। शहर से देहात तक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: होम डिलीवरी करने वाले युवक से छीना मोबाइल, आरोपित गिरफ्तार Dehradun News
अशोकनगर में दिख रहे संदिग्ध
अशोक नगर कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध बाहरी लोग नजर आ रहे हैं। लोगों ने इसकी शिकायत सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस से की है। पिछले कुछ समय से लॉकडाउन में आपराधिक वारदातें भी शुरू हो गई हैं। कई जगहों पर चोरी की वारदात हो चुकी है। साथ ही कई जगहों पर कॉलोनियों में संदिग्ध भी देखे जा रहे हैं। रविवार को कुछ लोग सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचे। लोगों ने पुलिस को बताया कि कॉलोनी के आसपास रात और दोपहर में कुछ संदिग्ध नजर आ रहे हैं। लोगों ने इन संदिग्धों के कॉलोनी में रेकी करने की आशंका जताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।