Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होम डिलीवरी करने वाले युवक से छीना मोबाइल, आरोपित गिरफ्तार Dehradun News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 11 Apr 2020 12:52 PM (IST)

    विकासनगर कोतवाली अंतर्गत कुल्हाल टैंपो स्टैंड पर सब्जी की होम डिलीवरी में लगे व्यक्ति से बाइक सवार लुटेरे ने मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया।

    होम डिलीवरी करने वाले युवक से छीना मोबाइल, आरोपित गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। विकासनगर कोतवाली अंतर्गत कुल्हाल टैंपो स्टैंड पर सब्जी की होम डिलीवरी में लगे व्यक्ति से बाइक सवार लुटेरे ने मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपित को कुल्हाल क्षेत्र से दबोच लिया। आरोपित पहले सेलाकुई थाने से जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुल्हाल चौकी में अरशद निवासी ग्राम कुंजा ने दी तहरीर में कहा कि उसे पुलिस द्वारा सब्जी की होम डिलीवरी के लिए प्राधिकृत किया गया है। जब वह कुल्हाल टैंपो स्टैंड पर फोन पर आर्डर ले रहा था। तभी बाइक सवार एक व्यक्ति उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों तरफ घेराबंदी की और मुखबिर सक्रिय किए। 

    पुलिस ने सीसीटीवी व सर्विलांस के माध्यम से त्वरित कार्रवाई कर आरोपित का सुराग लगाया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद चौकी इंचार्ज कुल्हाल प्रमोद कुमार ने मोबाइल फोन लूटने के आरोपित को कुल्हाल क्षेत्र से दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में सचिन निवासी ग्राम ल्हासाबाद कोतवाली खिजराबाद जिला यमुनानगर हरियाणा के रूप में बताई।

    वहीं मामले में पुलिस ने आरोपित के पास से लूटे गए मोबाइल फोन को बरामद कर लिया और उसकी बाइक को सीज कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक गिरीश नेगी के अनुसार आरोपित सचिन शातिर किस्म का है, जो पूर्व में प्रेमनगर व सेलाकुई थानों की पुलिस द्वारा चोरी मामले में जेल भेजा जा चुका है। आरोपित को जेल भेज दिया गया।

    साइबर ठगों ने खाते से निकाले बीस हजार 

    थाना सहसपुर अंतर्गत छरबा निवासी एक व्यक्ति के खाते से साइबर ठगों ने बीस हजार रुपये निकाल लिए। मैसेज आने पर पीड़ित ने यूनियन बैंक प्रबंधक को इसी जानकारी दी और खाता ब्लाक कराया। मामले में खाता धारक ने सहसपुर पुलिस को तहरीर दी है। 

    लॉकडाउन के दौरान साइबर ठगों ने छरबा के एक ग्रामीण को बीस हजार रुपये का चूना लगा दिया। छरबा पंचायत के वार्ड आठ निवासी भूपिंद्र सिंह भाटी ने सहसपुर थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका बचत खाता यूनियन बैंक में वर्ष 2009 से संचालित है। वह अपनी प्राइवेट नौकरी की कमाई से घर चला रहे हैं। इसी कमाई में थोड़े रुपयों की बचत के लिए उन्होंने बैंक शाखा में खाता खोला हुआ है। 

    यह भी पढ़ें: पांच दुकानों पर चोरों का धावा, ताले तोड़कर उड़ाया हजारों का सामान Dehradun News

    भूपिंद्र सिंह भाटी के अनुसार इस बीच उन्होंने खाते से कोई निकासी नहीं किया लेकिन बुधवार को उनके फोन में मैसेज आने पर पता चला कि खाते से 8 व 9 अप्रैल को दस-दस हजार रुपये दो बार में निकाल लिए गए हैं। खाते से रुपयों की निकासी होने की जानकारी होने पर खाताधारक ने साइबर ठगों द्वारा बीस हजार रुपये निकाले जाने की जानकारी होने पर इसकी सूचना तत्काल बैंक प्रबंधक को दी और खाते से निकासी आदि की सुविधा को बंद कराया। सहसपुर थानाध्यक्ष एएसपी विशाखा अशोक के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: घर में घुसे चोरों ने पहले उड़ाई दावत, फिर खंगाल दिया प्रधान का घर Dehradun News