Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन पहले रुड़की में देखे गए थे संदिग्ध, पुलिस कर रही जांच

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 03 Dec 2016 07:10 AM (IST)

    नाभा जेल ब्रेक के बाद से पूरे देश में अलर्ट है। मंगलवार को रुड़की की बीटी गंज कॉलोनी में पंजाब पुलिस की वर्दी में दो लोग देखे गये थे। ये एक कारोबारी स ...और पढ़ें

    Hero Image

    रुड़की, [जेएनएन]: नाभा जेल ब्रेक की घटना के दो दिन बाद मंगलवार को रुड़की की बीटी गंज कॉलोनी में पंजाब पुलिस की वर्दी में दो लोग देखे गये थे। यह दोनों एक रेडीमेड की दुकान पर पहुंचे और कारोबारी से किसी का पता पूछा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को कारोबारी ने खुफिया विभाग से यह जानकारी साझा की। पुलिस ने इसके बाद कारोबारी और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इस बीच, पंजाब पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को मंगलौर में बैग मिलने वाले स्थान का निरीक्षण किया। टीम ने रुड़की में भी पुलिस अधिकारियों से जानकारी जुटाई। पुलिस टीम जेल ब्रेक में इस्तेमाल हुई होंडा सिटी कार को भी ट्रेस करने में लगी रही लेकिन सफलता नहीं मिली।

    पढ़ें:-जेल से भागे आतंकियों पर उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट

    नाभा जेल ब्रेक के बाद से पूरे देश में अलर्ट है। हमलावर पंजाब पुलिस की वर्दी में आए थे। इसके बाद से हर जगह इनकी तलाश की जा रही है। गंगनहर से वर्दी बरामद होने के बाद पंजाब की सीआइए की टीम ने भी गुरुवार को रुड़की में डेरा डाला लिया। इधर, खुफिया विभाग को सूचना मिली कि मंगलवार को पंजाब पुलिस की वर्दी में दो लोग रुड़की की बीटी गंज कॉलोनी में एक गारमेंट शॉप पर गए थे।

    पढ़ें:-शानो-शौकत से रहते थे नाभा जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड

    इनमें से एक ने दारोगा की वर्दी पहनी थी जबकि दूसरा सिविल ड्रेस में था। खुफिया विभाग और पुलिस की टीम ने कारोबारी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्धों के हुलियों के बारे में जानकारी जुटाई। हालांकि अभी तक कारोबारी यह नहीं बता पाया है कि यह लोग किसका पता पूछ रहे थे। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली जा रही है। सीओ स्वप्न किशोर ने बताया कि पंजाब और स्थानीय पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। किसी भी बात का अभी खुलासा नहीं किया जा सकता।
    पढ़ें:-देहरादून में रची गई थी नाभा जेल ब्रेक की साजिश, दो गिरफ्तार