Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आवारा कुत्ते बने खूंखार, घर में घुसकर युवक को काटा; पैर में लगे नौ टांके

    Updated: Thu, 01 Jan 2026 07:38 PM (IST)

    रुड़की के इब्राहिमपुर गांव में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। एक कुत्ते ने घर में घुसकर बच्चों को बचाने का प्रयास कर रहे 35 वर्षीय रविंद्र पर हमला कर ...और पढ़ें

    Hero Image

    कुत्ते के हमले में घायल रविंद्र। जागरण 

    जागरण संवाददाता, रुड़की : शहर से लेकर देहात क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। इब्राहिमपुर गांव में घर में घुसकर एक कुत्ते ने बच्चों को बचाने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। घायल का सिविल अस्पताल में उपचार कराया गया। घायल के पैर में नौ टांके आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार सुबह करीब सात बजे यह घटना हुई। गांव निवासी 35 वर्षीय रविंद्र घर में आराम कर रहे थे, जबकि उनके बच्चे सो रहे थे। उनकी पत्नी गुड्डी काम कर रही थी और घर का दरवाजा खुला था। अचानक घर में घुसे कुत्ते ने बच्चों पर हमला करने का प्रयास किया। उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे रविंद्र पर कुत्ते ने हमला कर दिया।

    कुत्ते ने उनके पैर को नोंच दिया। पैर में दो जगहों पर कुत्ते ने काटा। उनकी पत्नी ने किसी तरह से कुत्ते को वहां से भगाया। आननफानन घायल को सिविल अस्पताल रुड़की की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

    रविंद्र की पत्नी गुड्डी ने बताया कि गांव में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। कई बार कुत्ते लोगों पर हमला कर चुके हैं।बच्चों को काटने का डर हर समय बना रहता है। आरोप है कि शिकायत के बावजूद अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में आवारा कुत्तों का आतंक, महिला पर अचानक झपटे आधा दर्जन कुत्ते; नोचने लगे पैर

    यह भी पढ़ें- देहरादून डॉग लाइसेंसिंग उपनियम-2025: कुत्ते काटने पर मालिक पर एफआईआर, तीन माह से बड़े कुत्तों का लाइसेंस