Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून डॉग लाइसेंसिंग उपनियम-2025: कुत्ते काटने पर मालिक पर एफआईआर, तीन माह से बड़े कुत्तों का लाइसेंस

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 07:06 AM (IST)

    देहरादून में पालतू कुत्ते के काटने पर मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। देहरादून नगर निगम ने रॉटवीलर जैसी नस्लों के हमलों को देखते हुए यह नियम बनाया है ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर

    डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किसी पालतू कुत्ते के काटने से कोई व्यक्ति घायल होता है, तो कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकेगी। यह नियम देहरादून नगर निगम ने हाल के दिनों में कुत्तों, खासकर रॉटवीलर जैसी खतरनाक नस्लों द्वारा हमलों की बढ़ती घटनाओं को देखते बनाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालान तक सीमित नहीं होगी कार्रवाई

    देहरादून कुत्ता लाइसेंसिंग उपनियम-2025 के तहत अब सिर्फ चालान काटने तक ही कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी, बल्कि गंभीर मामलों में कुत्ते के काटने पर मालिक पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। इसके साथ ही नगर निगम को कुत्ते को कैद भी किया जा सकता है।

    कुत्ते पालने वालों को ध्यान रखने होंगे ये नियम

    आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद कुत्ते पालने वालों को इन नियमों को ध्यान रखने होंगे।

    • तीन महीने से ज्यादा उम्र के सभी कुत्तों का लाइसेंस कराना अनिवार्य होगा।
    • यह लाइसेंस पंजीकरण या नवीनीकरण की तारीख से एक साल तक वैध रहेगा।
    • लाइसेंस बनवाते समय पशु चिकित्सक द्वारा जारी रेबीज टीकाकरण का प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा।

    यह भी पढ़ें- Rishikesh: मनसा देवी रेलवे फाटक के पास खड़े ट्रक से टकराई कार, चार लोगों की हुई मौत

    यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट से तस्कर गिरफ्तार, कोरियर से करता था नशे की सामग्री सप्लाई